ग्राम पंचायत अधिकारी भर्ती परीक्षा में उत्तर पुस्तिका बदलने वालें ठगी करने वालें गिरोहों के 07 सदस्य गिरफ्तार

दिनांकः 27-12-2018 को एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को ग्राम पंचायत अधिकारी भर्ती परीक्षा में उत्तर पुस्तिका बदलने वालें ठगी करने वालें गिरोहों के 07 सदस्यों को थाना बड़ौत जनपद बागपत से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।  यूनिट मेरठ को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था।  इसी क्रम में श्री बृजेश कुमार सिंह, पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, मेरठ में टीमे गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी तथा अभिसूचना तन्त्र को सक्रिय किया गया। 
अभिसूचना संकलन एवं विश्वस्त सूत्रों के माध्यम से नकारी प्राप्त हुई कि ग्राम पंचायत अधिकारी की भर्ती परीक्षा में ठगी कर अभ्यर्थियों से मोटी रकम लेकर अनुचित लाभ कमाने के उद्देश्य से ग्राम पंचायत अधिकारी भर्ती परीक्षा की उत्तर पुस्तिका बदलने वाला गिरोह सक्रिय हैं, जो अवैधानिक तरीके से उत्तर पुस्तिकाएं बदल कर छात्रों से अनुचित लाभ कमाने के लिए मोटी रकम प्राप्त की जा रही है। इस सूचना पर एस0टी0एफ0 मेरठ टीम द्वारा प्राप्त सूचनाओं को विकसित किया गया तथा गिरोह के सक्रिय सदस्यों को चिन्हित कर दिनंाकः 27.12.2018 को मुखबिर की सूचना पर थाना बड़ौत जनपद मेरठ क्षेत्रान्तर्गत दिल्ली बस स्टेण्ड, बड़ौत पर पहूॅचें तथा बस स्टैण्ड से लगभग 200 मीटर पहले गाड़ी सड़क के किनारे खडी कर इन्तजार करने लगें। कुछ देर बाद ही सामने शामली की ओर से मारूति स्विफ्ट कार बस स्टैण्ड के पास आकर रूकी, जिसमें पीछें बैंठे 03 लोग गाड़ी से उतरे और पैट्रोल पम्प के पास खडें हो गये तथा 02 व्यक्तियों से बातचीत करने लगे। मुखबिर ने इशारे से बताया कि वह जो व्यक्ति स्विफ्ट गाड़ी से उतरकर आपस में बात कर रही हैं इन्ही के द्वारा ग्राम पंचायत अधिकारी की भर्ती परीक्षा में ठगी कर अभ्यर्थियों से मोटी रकम लेकर अनुचित लाभ कमाने के उद्देश्य से ग्राम पंचायत अधिकारी भर्ती परीक्षा की उत्तर पुस्तिका बदलने का कार्य किया जा रहा हैं। इस सूचना पर विश्वास करते हुए उक्त सातों अपराधियो को गिरफ्तार कर उपरोक्तानुसार बरामदगी की गयी हैं। 
गिरफ्तार अभियुक्तों जितेन्द्र कुमार एंव भूपेन्द्र कुमार ने संक्षिप्त पूछताछ पर बताया कि हम लोग ग्राम पंचायत अधिकारी भर्ती परीक्षा कराने में अभ्यथियों के कागजात एंव मोटी रकम प्राप्त कर जनपद फतेहपुर के रहने वालें शिक्षामित्र बालकृष्ण मिश्रा, जो हमारा दोस्त हैं को अभ्यर्थियों के कागजात उपलब्ध कराते हैं। बालकृष्ण की सैटिंग सच��वालय में हैं, उसके द्वारा ही भर्ती कराने का ठेका दिया जाता हैं। आज हम दोनों भाई अभ्यर्थियों से कागजात इकट्ठा करने आयें थें कि आपने पकड़ लिया। इसके अतिरिक्त सचिन, एंव अजय साल्वर हैं तथा दिनेश, अनुज, शहवान, विजय तोमर उर्फ नीटू, अंकित पुनिया पुत्र बिक्रम सिंह पुनिया, कुलदीप उर्फ छोटू एजेण्ट के रूप में काम करते हुए अभ्यर्थियों को भर्ती कराने के लिए तैयार करते हैं। अजय उपरोक्त इससे पूर्व भी परीक्षा कराने में जेल जा चुका हैं। 
गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्व थाना-बड़ौत, जनपद बागपत में अभियोग पंजीकृत कराकर अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

Comments

मुख्य समाचार

योगी आदित्यनाथ के मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय

राज्यपाल से मिले प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारी..

वर्षांत समीक्षा 2018 - मानव संसाधन विकास मंत्रालय