वरिष्ठ नागरिकों और महिला यात्रियों के लिए निचली शायिका (लोअर बर्थ) का आरक्षण कोटा बढ़ाया गया

रेल मंत्रालय ने वरिष्ठ नागरिकों को तथा 45 वर्ष से अधिक की महिला यात्रियों व गर्भवती महिलाओं के लिए लोअर बर्थ के कुल आरक्षण कोटा में वृद्धि करने का निर्णय लिया है। यह बढ़ोत्तरी निम्न अनुसार होगी :

श्रेणी
संशोधित
(प्रति कोच में लोअर बर्थों की संख्या)
सामान्य मेल/एक्सप्रेस ट्रेन
राजधानी/दुरन्तो/पूर्ण वातानुकूलित ट्रेन
श्रेणी के एक कोच में
श्रेणी के एक से अधिक कोचों में
शयनयान
6
7
-
3 एसी
4
4
5
2 एसी
3
4
4
वर्तमान में वरिष्ठ नागरिकों तथा 45 वर्ष से अधिक की महिला यात्रियों व गर्भवती महिलाओं के लिए लोअर बर्थ का कुल आरक्षण कोटा निम्न है :
श्रेणी
प्रति कोच में लोअर बर्थों की संख्या
सामान्य मेल/एक्सप्रेस ट्रेन
राजधानी/दुरन्तो/पूर्ण वातानुकूलित ट्रेन
शयनयान
6
-
3 एसी
3
4
2 एसी
3
3

Comments

मुख्य समाचार

योगी आदित्यनाथ के मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय

राज्यपाल से मिले प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारी..

वर्षांत समीक्षा 2018 - मानव संसाधन विकास मंत्रालय