राज्य स्तरीय दंगल प्रतियोगिता का राम बहादुर पूर्व आई.ए.एस. ने किया उद्घाटन
बलरामपुर 29 दिसंबर को उतरौला ने अपरान्ह 1:00 बजे बाबा फक्कड़दास चौराहे पर राज्य स्तरीय दंगल कुश्ती प्रतियोगिता के आयोजनकर्ता श्री राम प्रताप वर्मा- अध्यक्षव्यायामशाला एवं कुश्ती प्रशिक्षण केंद्र द्धारा आयोजित इस विशाल एवं भव्य राज्य स्तरीय दंगल कुश्ती प्रतियोगिता का उद्घाटन गोंडा जनपद के पूर्व कलेक्टर एवं नागरिक एकता पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक मा० रामबहादुर जी के द्धारा किया गया। इस राज्य स्तरीय कुश्ती-दंगल प्रतियोगिता में देश के ख्याति प्राप्त महिला और पुरुष पहलवानों का जमावड़ा था। दंगल में एक तरफ जहाँ कड़ा मुकाबला देखने को मिला वहीँ दूसरी तरफ काफी दूर-दराज से आस-पास के जिलों से भी भारी संख्या में लोग पहुंचे। मा० रामबहादुर जी दंगल कुश्ती प्रतियोगिता के उद्घाटन के लिए नागरिक एकता पार्टी प्रदेश के राष्ट्रीय अध्यक्ष शमीम खान, राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रवक्ता श्री आलोक दुबे, प्रदेश अध्यक्ष श्री क़मर रज़ा एवं डॉ अम्बेडकर राष्ट्रीय एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री भवन नाथ पासवान आदि के साथ लखनऊ से प्रातः रवाना हुए, रास्ते में जनपद गोण्डा के नवाबगंज स्थित कटी चौराहे पर क्षेत्रीय जनता ने मा० रामबहादुर जी का जोरदार स्वागत किया उसके बाद अपने समर्थकों के साथ लोगों से जनसंपर्क करके फिर 11:00 बजे बल्लीपुर गांव में हजारों की संख्या में मौजूद लोगों की जनसभा को संबोधित कर मुन्नन खां चौराहा, गोंडा स्थित मनकापुर बसअड्डा, सिसौर अंदुपुर चौराहा, अलावल देवरिया बग्गी रोड, मार्केट धानेपुर, धानेपुर ब्लॉक चौराहा, इटियाथोक मोड़ चौराहा, बाबागंज बाजार, शुक्लागंज चौराहा, महदहिया मोड़, चमरुपुर आदि स्थानों पर भी जगह-जगह रोक कर स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों और आम प्रेमी जनता द्धारा भी भव्य स्वागत हुआ। उसके बाद मा० रामबहादुर जी दंगल कुश्ती प्रतियोगिता का उद्घाटन करने के लिए उतरौला पहुंचे जहाँ उनका मुख्य अतिथि के रूप में भव्य स्वागत हुआ। कार्यक्रम के आयोजनकर्ताओं एवं जिले के संभ्रांत एवं गणमान्य लोग भारी संख्या में मा० रामबहादुर जी के स्वागत व आगवानी करने के लिए कार्यक्रम स्थल पर पहले से मौजूद थे, जिन्होंने मा० रामबहादुर जी और उनके साथ आए सभी महानुभावों को फूल-मालाओं से लादकर भव्य स्वागत किया वहां मौजूद लोगों ने रामबहादुर जिंदाबाद के गगनचुंबी नारे लगाए। अपने भव्य स्वागत एवं सम्मान से गदगद मा० रामबहादुर जी काफी भावुक हो गए और अपने संबोधन में कहा कि गोंडा लोकसभा क्षेत्र व उतरौला तथा देवीपाटन मंडल के सभी पिछड़ों क्षेत्रों में विकास कार्य एवं सड़कों का निर्माण सर्वोच्च प्राथमिकता पर कराना मेरा प्रथम लक्ष्य होगा एवं गरीबों, वंचितों व पसमांदा समाज की आवाज को बुलंदी से उठाकर उनके उत्थान व उनकी समस्याओं का समाधान कराया जाएगा। मा० रामबहादुर जी के स्वागत के लिए देवीपाटन मंडल के सभी जिलों से भी आये हुए कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे, जिनमें प्रमुख रूप से आयोजक श्री राम प्रताप वर्मा, सहयोगी संरक्षक रामप्रीत वर्मा, फूलसिंह, दरोगा वर्मा प्रधान, डा० अहसान, नवाब भाई, जयसिंह यादव, चन्द्र प्रकाश पाण्डेय जिला पंचायत सदस्य, संतोष कषैाधन पूर्व प्रत्याशी न.प. ब.स.पा, अनिल कनौजिया नगर अध्यक्ष ब.स.पा, राम लल्लन प्रजापति, रामदीन जयसवाल बी.डी.सी. आदि थे।
Comments