Posts

Showing posts from December, 2018

मुख्यमंत्री के समक्ष उ0प्र0 भूमि लेख विनियमावली में संशोधन पर प्रस्तुतिकरण

Image
लखनऊ: 31 दिसम्बर, 2018 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के समक्ष आज यहां लोक भवन में उ0प्र0 भूमि लेख विनियमावली में संशोधन पर प्रस्तुतिकरण हुआ। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भूमि लेख अत्यन्त महत्वपूर्ण दस्तावेज हैं। इसलिए इनका त्रुटिरहित रख-रखाव आवश्यक है। राजस्व परिषद के अध्यक्ष श्री प्रवीर कुमार ने प्रस्तुतिकरण के दौरान मुख्यमंत्री जी को राजस्व अभिलेखों के रख-रखाव सम्बन्धी नवीन आदेशों एवं व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में विस्तार से अवगत कराया। मुख्यमंत्री जी ने उ0प्र0 भूमि लेख विनियमावली में प्रस्तावित संशोधनों को सघन परीक्षण के उपरान्त ही लागू किए जाने के निर्देश दिए। प्रस्तुतिकरण के दौरान प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री श्री एस0पी0 गोयल सहित राजस्व परिषद के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

25 राज्यों में 100 प्रतिशत घरों का विद्युतीकरण पूरा हुआ

विद्युत क्षेत्र में एक और बड़ी उपलब्धि प्राप्त करते हुए देश ने साल के अंत तक 25 राज्यों में 100 प्रतिशत घरों का विद्युतीकरण पूरा कर लिया है। अब केवल चार राज्यों (असम, राजस्थान, मेघालय और छत्तीसगढ़) में 10.48 लाख के करीब घर बचे हैं जिनके शीघ्र विद्युतीकरण के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं।  केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री श्री राजकुमार सिंह ने इस उपलब्धि के लिए सभी राज्यों को बधाई दी है। उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री श्रीकांत शर्मा से एक मुलाकात के दौरान विद्युतीकरण हेतु उत्तर प्रदेश द्वारा किये गये कार्यों की भी श्री सिंह ने सराहना की। सौभाग्य योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश में 74.4 लाख इच्छुक घरों को कनेक्शन दिये गये हैं। उत्तर प्रदेश सरकार ने एक विशेष अभियान भी शुरु किया है जिसमें एक  ‘ सौभाग्य रथ ’  सभी गांवों/कस्बों में घूमेगा और इस बात की जांच करेगा कि कहीं कोई घर अभी भी बिजलीकरण से छूट तो नहीं गया, और यदि छूटा है तो उसे भी बिजली कनेक्शन दिया जायेगा। साथ ही 1912 नंबर पर फोन करके भी बिजलीकरण से छूटे हुए घर कनेक्शन मांग सकते हैं।

सरकार ने एमआईजी योजना के लिए सीएलएसएस की अवधि 31 मार्च, 2020 तक बढ़ाई

आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय ने मध्‍य आय वर्ग (एमआईजी) योजना के लिए क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी स्कीम (सीएलएसएस) की अवधि 12 म‍हीने अर्थात 31 मार्च 2020 तक बढ़ा दी है। आवासन और शहरी कार्य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) श्री हरदीप सिंह पुरी ने एक संवाददाता सम्‍मेलन में इस आशय की घोषणा करते हुए कहा, ‘एमआईजी योजना के लिए सीएलएसएस की वृद्धि और प्रदर्शन बहुत अच्‍छा रहा है और इस साल के आखिर तक लाभार्थियों की संख्‍या एक लाख तक पहुंचने वाली है।‘ एमआईजी वर्ग के युवा व्‍यवसायियों और उद्यमियों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए एमआईजी के लिए नई सीएलएसएस की शुरूआत करने की घोषणा माननीय प्रधानमंत्री द्वारा 31.12.2016 को राष्‍ट्र के नाम संदेश के दौरान की गई थी। एमआईजी योजना के लिए सीएलएसएस मूलत: 12 महीनों के लिए 31.12.2017 को प्रारंभ की गई थी। इसके अंतर्गत मकान की प्राप्ति/निर्माण कराने के लिए बैंकों, आवास वित्‍त कंपनियों और अन्‍य ऐसी अधिसूचित कंपनियों से ऋण लेने वाले एमआईजी के लाभार्थियों को शामिल किया गया था। विविध हितधारकों से अक्‍तूबर 2017 में मिली जानकारी के आधार पर इस योजना की अवधि में विस्‍तार करने के प...

हरियाणा और तमिलनाडु विधानसभा में आकस्मिक रिक्तियांभरने के लिए उपचुनाव का कार्यक्रम

हरियाणा और तमिलनाडु राज्यों की विधानसभाओं में स्पष्ट रिक्तियां हैं जिन्हें भरे जाने की आवश्यकता हैः क्र. सं. राज्य विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का नाम और संख्या 1 हरियाणा 36 - जींद 2 तमिनलाडु 168 - तिरुवरूर स्थानीय त्योहारों, निर्वाचक नामावलियों और मौसम की स्थिति जैसे कई कारणों पर विचार करने के बाद निर्वाचन आयोग ने फैसला किया है कि इन रिक्तियों को भरने के लिए निम्नलिखित कार्यक्रम के मुताबिक उपचुनाव आयोजित किए जाएंगेः निर्वाचन कार्यक्रम समय-सारणी राजपत्र अधिसूचना जारी होने की तिथि 03.01.2019 (गुरुवार) नामांकन की आखिरी तारीख 10.01.2019 (गुरुवार) नामांकन जांच की तारीख 11.01.2019 (शुक्रवार) नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 14.01.2019 (सोमवार) मतदान की तारीख 28.01.2019 (सोमवार) मतगणना की तारीख 31.01.2019 (गुरुवार) चुनाव कार्यक्रम समाप्ति की आखिरी तारीख 02.02.2019 (शनिवार) मतदाता सूची उपरोक्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतदाता सूचियों को 01.01.2018 की योग्यता तिथि के प्रभाव से जारी किया जा चुका...

थावरचंद गहलोत ने समुदाय सेवा प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रशिक्षुओं को प्रमाण-पत्र वितरित किये

Image
केन्द्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री श्री थावरचंद गहलोत ने आज नई दिल्ली में समुदाय सेवा प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रशिक्षुओं को प्रमाण-पत्र वितरित किये। इस कार्यक्रम का आयोजन डॉ. अम्बेडकर फाउंडेशन ने किया था। इस अवसर पर सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय की सचिव श्रीमती नीलम साहनी, मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी तथा युवा उद्यमी सुश्री अनु मीणा उपस्थित थी।       आयोजन को संबोधित करते हुए श्री थावरचंद गहलोत ने कहा कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम बहुत उपयोगी और प्रशंसनीय पहल है, क्योंकि यह राष्ट्रीय अखंडता तथा देश प्रेम के प्रति छात्रों को संवेदनशील बनाता है। ऐसे कार्यक्रमों से छात्रों को देश के सामाजिक व आर्थिक विकास के संदर्भ में अपनी भूमिका निर्धारित करने में मदद मिलती है।       दिल्ली और एनसीआर के कुछ प्रतिष्ठित संस्थानों के छात्रों के लिए यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 17 से 31 दिसंबर 2018 तक डॉ. अम्बेडकर अंतर्राष्ट्रीय केन्द्र में आयोजित किया गया। कुल 114 छात्रों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। इन छात्रों में सामान्य वर्ग के 73, अन्य पिछड़े व...

मुख्यमंत्री ने नववर्ष सन् 2019 ई0 पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई दी

Image
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने नववर्ष सन् 2019 ईसवी के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई देते हुए उनकी सुख-समृद्धि की मंगल कामना की है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश की जनता के सहयोग से उत्तर प्रदेश को एक अग्रणी राज्य बनाने के लिए गम्भीरता से कार्य कर रही है। आज यहां जारी एक शुभकामना संदेश में मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश को समृद्धि एवं विकास के रास्ते पर ले जाने के प्रयासों को नये वर्ष में और गति मिलेगी। उन्हांेने कहा कि राज्य की प्रगति के लिए अनेक महत्वपूर्ण अवस्थापना परियोजनाएं, जनकल्याणकारी कार्यक्रम तथा रोजगारपरक योजनाएं संचालित की जा रही हैं, जिनसे प्रदेश की जनता के जीवन स्तर में सुधार आएगा और लोगों को रोजगार के नए अवसर भी प्राप्त होंगे।  बधाई संदेश में मुख्यमंत्री जी ने यह भी कहा कि राज्य सरकार किसानों को ज्यादा से ज्यादा लाभ दिलाने और ग्रामीण इलाकों की आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए प्रतिबद्ध है। वर्तमान राज्य सरकार ने लघु एवं सीमान्त किसानों के लिए फसली ऋण मोचन योजना को सफलतापूर्वक लागू किया है। प्रधानमंत्री जी के संकल्प के अनुसार वर्ष 2...

पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 के निर्देश पर अवैध कन्ट्रीमेड/फैक्ट्रीमेड शस्त्रों के विरूद्व प्रदेशव्यापी अभियान

ओ0पी0 सिंह, पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा समस्त जोनल अपर पुलिस महानिदेशक, समस्त परिक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक/पुलिस उपमहानिरीक्षक, उ0प्र0 एवं  समस्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक, प्रभारी जनपद उ0प्र0 को दिनांक 30/31.12.2018 को सम्पूर्ण प्रदेश में अवैध कन्ट्रीमेड/फैक्ट्रीमेड शस्त्रों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही के निर्देश दिये गये थे।     उक्त निर्देश में कहा गया था कि जनपद में नियुक्त समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारीगण एवं कर्मचारीगणों द्वारा अवैध कन्ट्रीमेड/फैक्ट्रीमेड शस्त्रों  के विरूद्व विशेष अभियान चलाया जाये एवं समस्त जोनल अपर पुलिस महानिदेशक/परिक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक/पुलिस उपमहानिरीक्षक द्वारा अभियान का प्रभावी अनुश्रवण किया जाय।      पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 के निर्देश के अनुक्रम में सम्पूर्ण प्रदेश में एक साथ उक्त अभियान चलाया गया, जिसके सार्थक परिणाम प्राप्त हुए, जो निम्नवत है। a)   सर्वाधिक कार्यवाही आगरा जोन की रही, जहां 294 कन्ट्रीमेड शस्त्र तथा 05 फैक्ट्रीमेड शस्त्रों सहित 300 कारतूस व अधबने तमंचे सहित ...

मान सिंह चैहान अपर पुलिस अधीक्षक एवं राम राज भारती निरीक्षक नागरिक पुलिस सेवानिवृत्त

Image
आज दिनांक 31.12.2018 को मुख्यालय पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 में कार्यरत श्री मान सिंह चैहान अपर पुलिस अधीक्षक एवं श्री राम राज भारती निरीक्षक नागरिक पुलिस अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त हुये। पुलिस महानिदेशक,उ0प्र0 श्री ओ0पी0 सिंह, द्वारा सेवानिवृत्त के अवसर पर आयोजित विदाई समारोह में उन्हे मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया और उनके एवं उनके परिवार के सुख, समृद्धि एवं उज्जवल भविष्य के लिये शुभकामनाएं दी गयी।         उल्लेखनीय है कि श्री मान सिंह चैहान का जन्म 15.12.1958 को जनपद एटा मेें हुआ था। श्री चैहान वर्ष 1994 में प्रान्तीय पुलिस सेवा में आये हुए एवं वर्ष 2006 मेें अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर प्रोन्नत हुए। श्री चैहान जनपद बिजनौर, अलीगढ, वाराणसी, गाजीपुर, बदायूं, कैस्को कानपुर, बुलन्दशहर, मेरठ सहित अपर पुलिस अधीक्षक सुरक्षा मुख्यालय, ई0ओ0डब्ल्यू तथा उप सेनानायक 15 वीं वाहिनी पी0ए0सी0 आगरा के पदों पर नियुक्त रहे। श्री चैहान का 24 वर्ष से अधिक का सेवाकाल सराहनीय रहा। स्वतंत्रता दिवस 2017 के अवसर पर आपको दीर्घ एवं सराहनीय सेवाओं के लिये पुलिस पदक अलंगृत किय...

पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा नव वर्ष के अवसर पर व्यापक सुरक्षा हेतु निर्देश

ओ0पी0 सिंह, पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा समस्त जोनल अपर पुलिस महानिदेशक, समस्त परिक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक/पुलिस उपमहानिरीक्षक, उ0प्र0 एवं  समस्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक, प्रभारी जनपद उ0प्र0 को निदेर्शित करते हुए नव वर्ष-2019 के अवसर पर व्यापक सुरक्षा-व्यवस्था के निर्देश दिये गये।     नववर्ष दिनांक 31.12.2018 की रात्रि 8ः00 बजे से प्रारम्भ होकर दिनांक 01.01.2019 को देर रात्रि तक मनाया जायेगा। नव वर्ष को मनाने के लिये युवावर्ग अधिकांशतया होटलों, क्लबों तथा विभिन्न मनोरंजन गृहों आदि में समूहों के रूप में एकत्रित होते हैं, जहां पर लड़ाई झगड़ा करने की सम्भावना बनी रहती है। ऐसे स्थानों पर प्रभावी पुलिस व्यवस्था/यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की जाये।     युवाओं द्वारा सड़कों पर तेज गति से मोटर साइकिल/चार पहिया वाहन तेज गति से चलाये जाते हैं। फलरूवरूप विभिन्न दुर्घटनाओं की प्रबल संभावना बनी रहती है। इस अवसर पर दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियन्त्रण किये जाने के दृष्टिगत शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की चेकिंग ब्रेथ एनेलाइजर के माध्यम से प्रभावी तौर पर सुनिश्...

25 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित अपराधी अभय सिंह गिरफ्तार

दिनांकः 30.12.2018 को एस0टी0एफ0, उ0प्र0 को नैनीतात, उत्तराखण्ड से रू0 25000/- का पुरस्कार घोषित अपराधी अभय सिंह को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई। विगत काफी दिनों से उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में वांछित पुरस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय होकर अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिये जाने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में श्री अभिषेक सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0, उ0प्र0 लखनऊ, द्वारा एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में श्री प्रदीप कुमार मिश्र, पुलिस उपाधीक्षक, एस0टी0एफ0, लखनऊ के निर्देशन में निरीक्षक श्री रतन लाल कनौजिया, एस0टी0एफ0 लखनऊ के नेतृत्व में एक टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी तथा अभिसूचना तन्त्र को सक्रिय किया गया। अभिसूचना संकलन के दौरान मुखबिर के माध्यम से ज्ञात हुआ कि इनामी अभय सिंह, जिस पर रूपये 25,000/- का ईनाम जनपद सीतापुर से घोषित है जो थाना खैराबाद, जनपद सीतापुर के मु0अ0सं0 450/2018 धारा 419, 420, 467, 468, 471, 272, भादवि व धारा 60, 60 (2) ...

पाॅच अभियुक्त गिरफ्तार, लूट के 2,50,000 रूपये नगद, सोने व चांदी के जेवरात, सेन्ट्रो कार बरामद

दिनांक 30-12-2018 को सायं थाना बहजोई जनपद सम्भल पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर पीएनसी प्लांट के पास 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे/निशादेही पर डकैती की घटना में लूट गये 2,50,000 रूपये तथा सोने व चांदी के जेवरात (कीमती 06 लाख रू0) दो तमंचे 315 बोर 06 जीवित कारतूस, 2 तमंचे 32 बोर 4 जीवित कारतूस, एक सेन्ट्रो कार बरामद हुई। बरामद जेवरात की कीमत लगभग 06 लाख रूपये है।
दिनांक 30.12.2018 की सायं थाना लोनी बार्डर पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर नहर रोड बन्थला के पास वाहन चेकिंग के दौरान मोटर साइकिल सवार बदमाशांे को रोकने का प्रयास किया गया तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें कान्स0 संदीप कुमार घायल हो गये। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी फायरिंग में बदमाश मोहसिन घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार किया गया। मौके से 01 अन्य अपराधी फरार हो गया, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया।     गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर, 01 जीवित, 01 खोखा कारतूस व चोरी की एक मोटर साइकिल बरामद हुई।     उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त मोहसिन के विरूद्व जनपद के विभिन्न थानों में लूट, डकैती, एनडीपीएस, नकबजनी, गुण्डा  एक्ट एवं आम्र्स एक्ट के लगभग 01 दर्जन अभियोग पंजीकृत है।

पुलिस कार्यवाही में शातिर अपराधी तमंचा, कारतूस के साथ गिरफ्तार

दिनांक 30/31.12.2018 की रात्रि में थाना जुही पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर जुही नहरिया के पास चेकिंग के दौरान मोटर साइकिल सवार बदमाशों को रोकने का प्रयास किया गया तो बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी फायरिंग में बदमाश निजामुद्दीन उर्फ नसीममुद्दीन उर्फ बन्ने घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार किया गया। मौके से एक अन्य बदमाश फरार हो गया, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया।     गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर, 02 जीवित, 02 खोखा कारतूस, लूट की 01 मोटर साइकिल व 01 मोबाइल फोन बरामद हुआ।     उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त थाना बाबूपुरवा का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है, जिसके विरूद्व जनपद के विभिन्न थानों में डकैती, हत्या का प्रयास, गैगेस्टर एक्ट, आम्र्स एक्ट आदि के लगभग आधा दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं।

राज्यपाल नववर्ष पर 11.00 से 12.00 बजे तक गणमान्य नागरिकों से भेंट करेंगे

लखनऊः 31 दिसम्बर, 2018  उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने नववर्ष के अवसर पर समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक मंगलकामनाएँ देते हुए उनके सुख-समृद्धि की कामना की है। राज्यपाल ने नववर्ष की पूर्व संध्या पर जारी अपने बधाई संदेश में कहा है कि बीत जाने वाला और आने वाला वर्ष हम सभी को आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। इसलिये आवश्यक है कि ‘चरैवेति!चरैवेति!!’ के मूलमंत्र को ध्यान में रखते हुए सदैव आगे बढ़ने का प्रयास करना चाहिए। इसी में देश, प्रदेश और समाज के विकास का मर्म निहित है।   नाईक नववर्ष के अवसर पर पूर्वान्ह 11.00 बजे से 12.00 बजे तक राजभवन में गणमान्य नागरिकों तथा अधिकारियों से भेंट कर उन्हें बधाई देंगे। 

मुख्यमंत्री ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम को सुना

Image
लखनऊ: 30 दिसम्बर, 2018 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज अपने सरकारी आवास पर रेडियो पर भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को सुना।  प्रधानमंत्री जी ने कार्यक्रम के माध्यम से देशवासियो को नववर्ष की बधाई देते हुए कहा कि हम ऐसा क्या कर सकते हैं कि जिससे अपने स्वयं के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के साथ-साथ देश व समाज को आगे बढाने में योगदान दे सकें। उन्होंने केन्द्र सरकार द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि आज विश्व की गणमान्य संस्थाओं ने भी माना है कि भारत ने आम लोगों को गरीबी से मुक्ति दिलाने की दिशा में सराहनीय कार्य किया है।  प्रधानमंत्री जी ने त्यौहारों पर आधारित कैलेण्डर की चर्चा करते हुए कहा चन्द्रमा और सूर्य की गति पर आधारित, चन्द्र और सूर्य कैलेण्डर के अनुसार पर्व और त्यौहारों की तिथि निर्धारित होती है व कई क्षेत्रों में ग्रह नक्षत्रों की स्थिति के अनुसार भी त्यौहार मनाये जाते हैं। पारम्परिक कैलेण्डर से पता चलता है कि प्राकृतिक और खगोलीय घटनाओं के साथ हमारा बहुत पुराना सम्बन्ध ...

मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ पत्रकार श्री ब्रजेन्द्र सेंगर के निधन पर शोक व्यक्त किया

लखनऊ: 30 दिसम्बर, 2018 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने वरिष्ठ पत्रकार श्री ब्रजेन्द्र सेंगर के निधन पर शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री जी ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की है।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी 3 जनवरी को जालंधर, पंजाब में 106ठी भारतीय विज्ञान कांग्रेस (आईएससी) -2019 का उद्घाटन करेंगे

विश्‍व की सबसे बड़ी विज्ञान बैठक  ‘ भारतीय विज्ञान कांग्रेस (आईएससी)-2019 ’  का आयोजन 3 से 7 जनवरी ,  2019 को पंजाब के जालंधर में किया जाएगा। प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी 3 जनवरी को  ‘ भविष्‍य का भारत : विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी ’  विषय वस्‍तु पर आधारित आईएससी-2019 के 106ठे संस्‍करण का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी कई नोबेल पुरस्‍कार विजेताओं ,   भारत के केन्‍द्रीय मंत्रियों, विज्ञान के नीति निर्माताओं, प्रशासकों, विख्‍यात वैज्ञानिकों, भारत एवं विदेशों के युवा स्‍त्री–पुरूष शोधकर्ताओं एवं स्‍कूली बच्‍चों सहित लगभग 30,000 प्रतिनिधियों को भी संबोधित करेंगे। लगभग 5 दिन चलने वाले इस कांग्रेस में लगभग 100 से अधिक सम्‍मेलनों एवं विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी मूल के कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें डीआरडीओ, इसरो, डीएसटी, एम्‍स, यूजीसी, एआईसीटीई एवं अमेरिका, ब्रिटेन, भारत एवं अन्‍य देशों के कई उत्‍कृष्‍ट विश्‍वविद्यालयों के विख्‍यात व्‍यक्ति भाग लेंगे। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. हर्षवर्धन तथा वस्‍त्र मंत्री श्रीमती स्‍मृति ईरान...

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी अंडमान में

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह में पोर्ट ब्‍लेयर का दौरा किया। पोर्ट ब्‍लेयर में ,  प्रधानमंत्री ने शहीद स्‍तंभ पर माल्‍यार्पण किया एवं सेल्‍यूलर जेल का दौरा किया। सेल्‍यूलर जेल में उन्‍होंने वीर सावरकर एवं अन्‍य स्‍वतंत्रता सेनानियों की कोठरियों का दौरा किया। उन्‍होंने उच्‍च मस्‍तूल ध्‍वज फहराया तथा नेताजी सुभाष चन्‍द्र बोस की प्रतिमा पर पुष्‍पांजलि अर्पित की। नेताजी सुभाष चन्‍द्र बोस द्वारा भारतीय भूमि पर तिरंगा फहराने के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित एक सार्वजनिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने एक स्‍मारक डाक टिकट ,  सिक्‍का एवं फर्स्‍ट डे कवर जारी किया। प्रधानमंत्री ने ऊर्जा ,  कनेक्टिविटी एवं स्‍वास्‍थ्‍य क्षेत्रों से संबंधित विकास परियोजनाओं की एक श्रृंखला का भी अनावरण किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह केवल भारत की प्राकृतिक सुन्‍दरता के प्रतीक भर नहीं है ,  बल्कि भारतीयों के लिए वे तीर्थ स्‍थल जैसे स्‍थान हैं। उन्‍होंने कहा कि अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह ह...

महात्‍मा गांधी की 150वीं जयंती समारोह के एक हिस्‍से के रूप में राजधानी में ‘डांडी यात्रा’ प्रदर्शनी का उद्घाटन

राष्‍ट्रीय आधुनिक कला दीर्घा ,  नई दिल्‍ली ,  संस्‍कृति मंत्रालय द्वारा आयोजित प्रदर्शनी  ‘ डांडी यात्रा ’  का उद्घाटन 29 दिसंबर ,  2018 को वरिष्‍ठ गांधीवादी एवं राष्‍ट्रीय गांधी संग्रहालय ,  नई दिल्‍ली के पूर्व निदेशक डॉ. वाई.पी. आनंद द्वारा किया गया।    इसमें अन्‍य गणमान्‍य व्‍यक्तियों के अतिरिक्‍त ,  गांधी स्‍मृति एवं दर्शन समिति के निदेशक श्री दीपांकर ज्ञान एवं संस्‍कृति मंत्रालय के संयुक्‍त सचिव श्री एस.सी. बर्मा ने भी भाग लिया।    यह प्रदर्शनी राष्‍ट्रपिता महात्‍मा गांधी के 150वीं जयंती समारोह का एक हिस्‍सा है ,  जिससे कि उनके शांति संदेशों को प्रसारित किया जा सके। यह प्रदर्शनी कलाकार छगनलाल जादव के अनदेखे चित्रों तथा नंदलाल बोस ,  उपेन्‍द्र महारथी और रामकिंकर बैज इत्‍यादि जैसे गांधीजी के समकालीन कलाकारों के एनजीएमए संग्रह की अजेय कलाकृतियों को भी प्रदर्शित करती है।     इस अवसर पर एनजीएमए ,  दिल्‍ली के महानिदेशक श्री अद्वैत गडनायक ने कहा कि प्रदर्शनी में साबरमती सत्‍याग्रह आश्रम ,  को...

दिनांक 29.12.2018 को पुलिस मार्डन स्कूल गोमती नगर लखनऊ में कला, विज्ञान एवं कामर्स विषय के छात्र-छात्राओं द्वारा स्वहस्त निर्मित विभिन्न कलाकृतियों की विद्यालय में प्रदर्शनी लगायी गयी।     उक्त प्रदर्शनी में पुलिस माडर्न स्कूल गोमती नगर के प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष श्री प्रवीण कुमार, पुलिस उप महानिरीक्षक कानून-व्यवस्था/पीएसी, डा0 राकेश सिंह सेनानायक 35 वीं वाहिनीं, श्री नीलाब्जा चैधरी, पुलिस महानिरीक्षक, पीएसी स्थापना एवं श्री आर0के0चतुर्वेदी, सेवानिवृत्त पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा कलाकृतियों का निरीक्षण करते हुए छात्रा-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया गया।      इस प्रदर्शनी में विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम गौतम, श्रीमती रूचि शर्मा, डा0 दीपक शर्मा, श्री अवनि कमल, श्रीमती लखवीर चावला, श्रीमती वीना पुरवार एवं श्रीमती प्रीति श्रीवास्तव, श्रीमती स्वाति श्रीवास्तव व अन्य आगन्तुकों द्वारा भी  प्रदर्शनी का भ्रमणकर छात्र-छात्राओं की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी।     इस अवसर पर प्रधानाचार्या पुलिस मार्डन स्कूल गोमती नगर डा0 सरिता तिवारी एवं समस्त स्टाफ द्वारा अतिथियों का स्वागत एवं आभार प्रकट किया गया। 

दिनांक 29.12.2018 को पुलिस मार्डन स्कूल गोमती नगर लखनऊ में कला, विज्ञान एवं कामर्स विषय के छात्र-छात्राओं द्वारा स्वहस्त निर्मित विभिन्न कलाकृतियों की विद्यालय में प्रदर्शनी लगायी गयी।     उक्त प्रदर्शनी में पुलिस माडर्न स्कूल गोमती नगर के प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष श्री प्रवीण कुमार, पुलिस उप महानिरीक्षक कानून-व्यवस्था/पीएसी, डा0 राकेश सिंह सेनानायक 35 वीं वाहिनीं, श्री नीलाब्जा चैधरी, पुलिस महानिरीक्षक, पीएसी स्थापना एवं श्री आर0के0चतुर्वेदी, सेवानिवृत्त पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा कलाकृतियों का निरीक्षण करते हुए छात्रा-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया गया।     इस प्रदर्शनी में विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम गौतम, श्रीमती रूचि शर्मा, डा0 दीपक शर्मा, श्री अवनि कमल, श्रीमती लखवीर चावला, श्रीमती वीना पुरवार एवं श्रीमती प्रीति श्रीवास्तव, श्रीमती स्वाति श्रीवास्तव व अन्य आगन्तुकों द्वारा भी  प्रदर्शनी का भ्रमणकर छात्र-छात्राओं की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी।     इस अवसर पर प्रधानाचार्या पुलिस मार्डन स्कूल गोम...

पुलिस कार्यवाही 25 हजार रू0 का पुरस्कार घोषित अपराधी गिरफ्तार

दिनांक 29/30.12.2018 की रात्रि को थाना चकेरी पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर पेंवदी गाॅव रोड पर चेकिंग के दौरान एक बदमाश को रोका गया तो बदमाश ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी फायरिंग में पुरस्कार घोषित अपराधी मेहुल घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार किया गया। घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया।     गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर व कारतूस बरामद हुए।     उल्लेखनीय है गिरफ्तार अभियुक्त जनपद का टाॅप-10 अपराधी है, जिसके विरूद्व जनपद के विभिन्न थानों में आधा दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं एवं थाना चकेरी पर पंजीकृत मु0अ0सं0 922/2017 धारा 379/411 भादंवि व मु0अ0सं0 1174/2018 धारा 420/380/411 भादंवि व 66/66सी/66डी आईटीएक्ट थाना चकेरी में वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु जनपद स्तर से 25 हजार रू0 का पुरस्कार घोषित है।  

पुलिस कार्यवाही में 15 हजार रू0 का पुरस्कार घोषित अपराधी गिरफ्तार

दिनांक 29.12.2018 की सायं थाना परीक्षितगढ पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर पूठी-सठला नहर पटरी पर चेकिंग के दौरान मोटर साइकिल सवार बदमाशों को रोकने का प्रयास किया गया तो मोटर साइकिल सवार बदमाशों ने जान से मारने की नीयत से पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी फायरिंग में पुरस्कार घोषित अपराधी योगेश घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार किया गया। मौके से एक अन्य बदमाश फरार हो गया, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है। घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया।     गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर, 02 जीवित व 01 खोखा कारतूस 315 बोर व लूट की 01 मोटर साइकिल बरामद हुई।

12 लाख रू0 मूल्य के कछुए व 01 चार पहिया वाहन बरामद

दिनांक 29.12.2018 की सायं थाना रोहनियाॅ पुलिस टीम द्वारा लठियाॅ चैराहे पर चेकिंग के दौरान वन्य जीव तस्करी में लिप्त 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। मौके से एक अभियुक्त भाग गया, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे कार की डिक्की से 10 बोरों में 695 जीवित कछुए बरामद हुए। बरामद कछुओं की कीमत लगभग 12 लाख रू0 है। पूछतांछ पर गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि बरामद कछुए जनपद जौनपुर से क्रय कर बंगाल बेचने जा रहा था।   बरामद कछुओं की जीवन रक्षा हेतु उपक्षेत्रीय वन्य अधिकारी, वाराणसी के सुपुर्द किया गया।  

प्रधानमंत्री ने वाराणसी में अन्तर्राष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान का उद्घाटन किया

Image
लखनऊ: 29 दिसम्बर, 2018 भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आज जनपद वाराणसी में अन्तर्राष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान (आई0आर0आर0आई0 एस0ए0आर0सी0) का उद्घाटन किया। धान के सम्बन्ध में यह अनुसंधान संस्थान उत्तर प्रदेश व सम्पूर्ण भारत सहित अन्य दक्षिण एशियाई एवं अफ्रीका में धान उगाने वाले देशों की राष्ट्रीय अनुसंधान क्षमता को मजबूत करेगा। साथ ही, फसल उत्पादन, बीज की गुणवत्ता और चावल के पोषण मूल्य में सुधार, किसानों की जानकारी और आय बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय भागीदारों के साथ भी काम करेगा। प्रधानमंत्री जी ने आई0आर0आर0आई0 दक्षिण एशिया क्षेत्रीय केन्द्र की अत्याधुनिक प्रयोगशालाओं का निरीक्षण भी किया तथा संस्थान के वैज्ञानिकों के साथ बातचीत की। उत्तर प्रदेश में आई0आर0आर0आई0 एस0ए0आर0सी0 उन्नत अनुसंधान, शिक्षण और सम्बन्धित अन्य सेवाएं प्रदान करेगा। यह भारत और आई0आर0आर0आई0 के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है। आई0आर0आर0आई0 के महानिदेशक डॉ0 मैथ्यू मोरेल ने बताया कि वैश्विक साझेदारों के समर्थन के माध्यम से इस केंद्र में प्राप्त ज्ञान और नवाचार तेजी से दक्षिण एशिया और पूरे अफ्रीका सहित भारत में किसान...

मुख्यमंत्री ने जनपद गाजीपुर में भीड़ द्वारा किए गए पथराव से पुलिस काॅन्सटेबल श्री सुरेश वत्स की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया

लखनऊ: 29 दिसम्बर, 2018 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज अटवा मोड़ थाना नोनहरा, जनपद गाजीपुर में भीड़ द्वारा किए गए पथराव से पुलिस काॅन्सटेबल श्री सुरेश वत्स की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत पुलिस काॅन्सटेबल श्री वत्स की पत्नी को 40 लाख रुपए तथा उनके माता-पिता को 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दिए जाने की घोषणा की है। उन्होंने दिवंगत पुलिस कर्मी की पत्नी को असाधारण पेंशन तथा परिवार के एक सदस्य को मृतक आश्रित के तौर पर सरकारी नौकरी देने की घोषणा भी की है। मुख्यमंत्री जी ने जनपद गाजीपुर के जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया है कि घटना के दोषियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। 

दो शातिर 100-100 रू0 के 20 नकली नोट के साथ गिरफ्तार

दिनांक 28/29.12.2018 की रात्रि थाना गंज पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर पुराना गंज तिराहा बिलासपुर गेट से 02 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।  गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 100-100 रू0 के 20 नकली नोट व 01 तमंचा 12 बोर, 01 जीवित कारतूस 12 बोर बरामद हुए।  पूछतांछ पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि वह लोग बाहर से नकली नोट लाकर रामपुर के आसपास के जनपदों में असली नोटों के साथ मिलाकर चलाते हैं।  गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्व जनपद के विभिन्न थानों में 04-04 अभियोग पंजीकृत हैं। 

राज्य स्तरीय दंगल प्रतियोगिता का राम बहादुर पूर्व आई.ए.एस. ने किया उद्घाटन

Image
बलरामपुर  29  दिसंबर को उतरौला ने अपरान्ह  1:00  बजे बाबा फक्कड़दास चौराहे पर राज्य स्तरीय दंगल कुश्ती प्रतियोगिता के आयोजनकर्ता श्री राम प्रताप वर्मा- अध्यक्ष व्यायामशाला एवं कुश्ती प्रशिक्षण केंद्र  द्धारा  आयोजित इस विशाल एवं भव्य राज्य स्तरीय दंगल कुश्ती प्रतियोगिता का उद्घाटन गोंडा जनपद के पूर्व कलेक्टर एवं नागरिक एकता पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक मा० रामबहादुर जी के  द्धारा  किया गया। इस राज्य स्तरीय कुश्ती-दंगल प्रतियोगिता में देश के ख्याति प्राप्त महिला और पुरुष पहलवानों का जमावड़ा था। दंगल में एक तरफ जहाँ कड़ा मुकाबला देखने को मिला वहीँ दूसरी तरफ काफी दूर-दराज से आस-पास के जिलों से भी भारी संख्या में लोग पहुंचे। मा० रामबहादुर जी दंगल कुश्ती प्रतियोगिता के उद्घाटन के लिए नागरिक एकता पार्टी प्रदेश के राष्ट्रीय अध्यक्ष शमीम खान ,   राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रवक्ता श्री आलोक दुबे ,  प्रदेश अध्यक्ष श्री क़मर रज़ा एवं डॉ अम्बेडकर राष्ट्रीय एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री भवन नाथ पासवान आदि के साथ लखनऊ से प्रातः रवाना हुए, रास्ते में ...

प्रधानमंत्री ने जनपद गाजीपुर में महाराजा सुहेलदेव पर स्मारक डाक टिकट का विमोचन किया

Image
लखनऊ: 29 दिसम्बर, 2018 भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आज जनपद गाजीपुर में महाराजा सुहेलदेव पर स्मारक डाक टिकट का विमोचन किया। प्रधानमंत्री जी ने राजकीय मेडिकल काॅलेज, गाजीपुर का शिलान्यास भी किया। इस अवसर पर आई0टी0आई0 मैदान मंे आयोजित एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री जी ने कहा कि महाराजा सुहेलदेव देश के उन वीरों में रहे हैं, जिन्होंने मां भारती के सम्मान के लिए संघर्ष किया। महाराजा सुहेलदेव ने आस-पास के अन्य राजाओं को संगठित कर विदेशी आक्रांता का डटकर मुकाबला करते हुए दुश्मनों को परास्त किया। वे एक बेहतरीन योद्धा, कुशल रणनीतिकार तथा संगठन शक्ति के निर्माता थे। कहते हैं कि उन्होंने अपने राज में जीवन को आसान बनाने तथा लोगों को सशक्त करने के अनेक कार्य किए थे। वर्तमान केन्द्र सरकार ऐसे वीरों को नमन करने का कार्य कर रही है। केन्द्र सरकार का दृढ़ निश्चय है कि भारत की रक्षा, सुरक्षा तथा सामाजिक जीवन को उठाने वालों की स्मृति को मिटने नहीं दिया जाएगा। महाराजा सुहेलदेव की स्मृति में डाक टिकट जारी किया गया है। पांच रुपये का यह डाक टिकट लाखों की संख्या में देश के...

मुख्यमंत्री ने विभिन्न जनपदों के 75 व्यक्तियों को 86 लाख 76 हजार रु0 की आर्थिक सहायता प्रदान की

Image
लखनऊ: 28 दिसम्बर, 2018 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने गम्भीर बीमारियों से ग्रसित विभिन्न जनपदों के 75 व्यक्तियों को 86 लाख 76 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की है। यह आर्थिक सहायता मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से दी गई है। यह जानकारी देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि लाभार्थियों में जनपद गाजीपुर की सुश्री प्रियांशु, संतकबीरनगर से श्रीमती जुबैदा खातून तथा झांसी के श्री सुखलाल आदि शामिल हैं। लाभार्थियों में अधिकतर कैंसर, हृदय, किडनी तथा लिवर से सम्बन्धित बीमारियों से ग्रसित हैं।

मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के सम्मेलन को सम्बोधित किया

Image
लखनऊ: 28 दिसम्बर, 2018 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि अपराध और भ्रष्टाचार के मामलों में वर्तमान राज्य सरकार की ‘जीरो टाॅलरेन्स’ की नीति है।  वर्तमान राज्य सरकार के कार्यकाल में प्रदेश की कानून-व्यवस्था में व्यापक सुधार हुआ है। उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपराध नियंत्रण में भी सफलता प्राप्त की है। पुलिस को आधुनिक तकनीक के प्रयोग पर बल देने के साथ ही आमजन के साथ सहयोग, मानवीय और संवेदनशील दृष्टिकोण के साथ काम करना चाहिए।  मुख्यमंत्री जी आज यहां आयोजित वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे थे। इस मौके पर मुख्यमंत्री जी ने  उल्लेखनीय कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को ‘मुख्यमंत्री उत्कृष्ट सेवा पुलिस पदक’ से सम्मानित किया। सम्मान स्वरूप पदक के साथ, प्रमाण पत्र तथा 25 हजार रुपये की धनराशि भी प्रदान की गयी। मुख्यमंत्री जी ने इस मौके पर ‘कुम्भ मेला पुलिस’ वेबसाइट का लोकार्पण भी किया।  मुख्यमंत्री जी ने कहा कि पुलिस वीक पुलिस अधिकारियों के पारस्परिक संवाद का अच्छा अवसर होता है। इस दौरान फील्ड में कार्यरत पुलिस के वरि...