बाढ़ प्रबंधन परियोजना में करोड़ों आवंटन..

मंत्रालय ने 11वीं योजना में 8,000 करोड़ रुपये के आवंटन के साथ बाढ़ प्रबंधन कार्यक्रम (एफएमपी) लांच किया जिसे 10,000 करोड़ रुपये के आवंटन के साथ 12वीं योजना में जारी रखा गया।
1,3238.36 करोड़ रूपये की लागत के साथ कुल 522 परियोजनाएं स्‍वीकृत की गईं और बाढ़ प्रबंधन कार्यक्रम के अंतर्गत शामिल की गई। 11वीं योजना के दौरान 7857.08 करोड़ रूपये की अनुमानित लागत की 420 परियोजनाएं स्‍वीकृत हुई,जबकि 12वीं योजना के दौरान 5381.28 करोड़ रूपये की अनुमानित लागत से 102 परियोजनाओं को स्‍वीकृति दी गई। 11वीं योजना के दौरान 3566.00 करोड़ रूपये की केंद्रीय सहायता जारी की गई और 12वीं योजना के दौरान 1307.07 करोड़ रूपये की केंद्रीय सहायता जारी की गई। वर्ष 2017-18 के दौरान 562.67 करोड़ रूपये की केंद्रीय सहायता भी जारी की गई है। इस तरह 11वीं योजना प्रारंभ होने के समय से 31 मार्च, 2018 तक बाढ़ प्रबंधन कार्यक्रम के अंतर्गत राज्‍यों को कुल 5435.74 करोड़ रूपये की केंद्रीय सहायता जारी की गई। वित्‍त वर्ष 2015-16, 2016-17 तथा 2017-18 के दौरान बाढ़ प्रबंधन कार्यक्रम के अंतर्गत राज्‍यवार कार्यों की स्‍वीकृति तथा जारी केंद्रीय सहायता संग्‍लन एक में दी गई है।

‘बाढ़ प्रबंधन परियोजनाएं’
करोड़ रूपये में

क्रम सं0.
राज्‍य
11वीं योजना के दौरान स्‍वीकृत कार्य12वीं योजना के दौरान स्‍वीकृत कार्यस्‍वीकृत कार्य(11वीं+12वीं योजनावित्‍त वर्ष में जारी कोष
संख्‍यासंख्‍यासंख्‍या2015-162016-172017-18
1अरूणाचल प्रदेश2102147.3923.6921.18
2असम1004114147.140.00245.49
3बिहार4344716.670.000.00
4छत्‍तीसगढ़3030.000.000.00
5गोवा2020.000.000.00
6गुजरात2020.000.000.00
7हरियाणा1010.000.000.00
8हिमाचल प्रदेश34727.0050.0087.50
9जम्‍मू एवं कश्‍मीर28154346.5840.56110.40
10झारखंड3030.000.000.00
11कर्नाटक3030.000.000.00
12केरल4040.000.0019.05
13मणिपुर220220.000.000.00
14मिजोरम2020.470.000.48
15नगालैंड116172.5123.130.00
16ओडिसा671680.000.000.00
17पुद्दुचेरी1010.000.000.00
18पंजाब5050.000.000.00
19सिक्किम2817455.720.000.00
20तमिलनाडु5050.000.000.00
21त्रिपुरा110110.000.000.00
22उत्‍तर प्रदेश2632913.500.0013.55
23उत्‍तराखंड12102257.020.000.00
24पश्चिम बंगाल171180.0012.6165.03
कुल420102522264.00149.99562.67

यह जानकारी आज लोकसभा में एक प्रश्‍न के लिखित उत्‍तर में जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण राज्‍य मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल ने दी।

Comments

मुख्य समाचार

योगी आदित्यनाथ के मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय

राज्यपाल से मिले प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारी..

वर्षांत समीक्षा 2018 - मानव संसाधन विकास मंत्रालय