मानसिक मंदित बालिकाओं को निःशुल्क शिक्षण/ प्रशिक्षण हेतु आवेदन आमंत्रित..
लखनऊ-21 जुलाई 2018, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी डा0 अमित कुमार राय ने बताया कि मानसिक मंदित बालिकाओं को निःशुल्क शिक्षण/ प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित राजकीय ममता विद्यालय बुद्धेश्वर चैराहे के आगे जी0बी0पंत पालीटेकनिक के सामने मोहान रोड़ लखनऊ में संचालित है।
उन्होने बताया कि विद्यालय में सत्र 2018-19 हेतु प्रवेश प्रारम्भ है जिसमें 06 से 18 वर्ष तक की बालिकाओं को निःशुल्क शिक्षण एवं प्रशिक्षण दिया जाता है। जनपद के बाहर की बालिकाओं हेतु निःशुल्क रहने-खाने, वस्त्र, विस्तर एवं उपचार आदि की व्यवस्था है। इच्छुक अभिभावक अपनी पुत्री का दिव्यांगता प्रमाण पत्र दिखाकर प्रवेश फार्म किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय से प्राप्त कर सकते है। अथवा दूरभाष संख्या- 9621287039, व 8604333635 पर सम्पर्क कर सकते है।
Comments