जनपद बुलन्दशहर/थाना सिकन्द्राबाद पुलिस कार्यवाही में 50,000 रुपये का पुरस्कार अपराधी कन्हैया उर्फ राजेन्द्र गिरफ्तार..

दिनांक 26/27.07.18 की रात्रि में थाना सिकन्द्राबाद पुलिस को सूचना मिली कि पुरस्कार घोषित अपराधी कन्हैया उर्फ राजेन्द्र अपने साथी के साथ मोटर साइकिल से आ रहा है । इस सूचना पर पुलिस द्वारा बदमाशों को रोकने का प्रयास किया तो बदमाश मलकपुर गांव की तरफ भागने लगे। पुलिस पार्टी द्वारा बदमाशो का पीछा किया गया तो एक बदमाश द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से तंमचे से फायर किया जिस पर पुलिस पार्टी द्वारा भी आत्मरक्षार्थ फायर किए गए, जिसमें एक बदमाश घायल हो गया तथा एक बदमाश अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया। घायल बदमाश को हिरासत में लेकर उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा गया। उक्त पकडे़ गये बदमाश के कब्जे से एक बाइक एवं नाजायज अस्लाह बरामद हुए हैं।
    अभियुक्त कन्हैया उर्फ राजेन्द्र एक सुपारी किलर है, जिसके द्वारा दिनांक 03.10.17 को अमित उर्फ मोनू यादव पुत्र भारतवीर यादव निवासी मौ0 खत्रीवाडा थाना सिकन्द्राबाद बुलन्दशहर की सुपारी लेकर अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर थाना सिकन्द्राबाद क्षेत्र जोखाबाद फैक्ट्री जाते समय गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी, जिसके सम्बन्ध में थाना सिकन्द्राबाद पर मुअसं 737/17 धारा 302,120बी भादवि पंजीकृत है।
        उल्लेखनीय है कि अमित हत्याकाण्ड में संलिप्त मृतक अमित की पत्नी रीता उर्फ छोटी, प्रेमी रिंकू उर्फ रामलाल, संजय, सुरेन्द्र उर्फ तारबाबू(शार्प शूटर) एवं पवन उर्फ पवनेश(शार्प शूटर) को पूर्व मे गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। इस घटना मे संलिप्त शेष अभियुक्त कन्हैया उर्फ राजेन्द्र की गिरफ्तारी नही हो सकी थी और लगातार फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर 50,000 रूपये का पुरूस्कार घोषित किया गया था।

Comments

मुख्य समाचार

योगी आदित्यनाथ के मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय

राज्यपाल से मिले प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारी..

वर्षांत समीक्षा 2018 - मानव संसाधन विकास मंत्रालय