जनपद आगरा/थाना हरिपर्वत: 03 अभियुक्त गिरफ्तार, लूट के आठ लाख चैरासी हजार रू0 बरामद..
दिनांक 13.07.2018 की रात्रि को वादी श्री चन्दन गुप्ता पुत्र दिनेश चन्द्र गुप्ता निवासी 7, न्यू आर्दश नगर, आगरा से 5 लाख 40 हजार रू0 की लूट की घटना के सम्बन्ध में थाना हरिपर्वत पर मु0अ0सं0 479/2018 धारा 392 भादंवि बनाम 04 अज्ञात अभियुक्तगण पंजीकृत हुआ। थाना हरिपर्वत व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा उक्त अभियोग में प्रकाश में आये अभियुक्त 1-आरक्षी राहुल पाल 2-अनूप व 3-राजकिशोर उर्फ राजेश गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से आरक्षी राहुल से लूट का 04 लाख 10 हजार रू0 नगद एवं लूट में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, राजेश उर्फ राजकिशोर से 04 लाख 40 हजार रू0 नगद व 01 तमंचा 315 बोर व 01 मोटरसाइकिल तथा अनूप से 34 हजार रू0 नगद बरामद हुए।
Comments