जनपद सहारनपुर/थाना नागल: तार चोर गैंग के 06 अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी के तार, तार कटर, रस्सा, 02 मोटर साइकिल बरामद..

दिनाँक  29-07-2018 को थाना नागल पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर बजाज शुगर मिल रोड के पास घेराबंदी कर तार चोर गैंग के 06 अभियुक्तों 1-इसरार उर्फ मोनू पुत्र मीरहसन निवासी ग्राम ओलिया थाना बडगांव, सहारनपुर 2-मौ0 समीर पुत्र मो0 शकील निवासी ग्राम ओलिया थाना बडगांव, सहारनपुर 3-मौ0 सैफअली पुत्र भूरा निवासी ग्राम ओलिया थाना बडगांव, सहारनपुर 4- मौ0 गुलशेेर पुत्र मौ0 यामीन निवासी ग्राम ओलिया थाना बडगांव, सहारनपुर 5-मौ0 गुलफाम निवासी मो0 मुस्तकीम निवासी ग्राम ओलिया थाना बडगांव, सहारनपुर 6-अनीस पुत्र अब्बास निवासी ग्राम ओलिया थाना बडगांव को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 200 मीटर चोरी के तार (04 बण्डल), एक तार कटर, एक रस्सा, 02 तमंचे .315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस, 02 अद्द छुरी व दो मोटर साईकिलंे बरामद हुये।

Comments

मुख्य समाचार

योगी आदित्यनाथ के मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय

राज्यपाल से मिले प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारी..

वर्षांत समीक्षा 2018 - मानव संसाधन विकास मंत्रालय