खिलाडि़यों को पेंशन..

खेल और युवा मामलों के राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) कर्नल राज्‍यवर्धन राठौर ने कहा है कि सरकार ‘प्रतिभावन खिलाडि़यों’ के लिए पेंशन योजना के तहत उन खिलाडि़यों को आजीवन पेंशन देती है, जिन्‍होंने किसी अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍पर्धा में देश के लिए पदक जीता है और खेल-कूद से सक्रिय रूप से जुड़े रहते हुए सेवानिवृत्‍त हुए हैं। श्री राठौर ने आज लोकसभा में एक लिखित उत्‍तर में यह जानकारी दी। उन्‍होंने कहा कि इस समय देश में 588 खिलाडि़यों को पेंशन मिल रही है। पेंशन की राशि 01 अप्रैल, 2018 से संशोधित की गई है और इसे बढ़ाकर दोगुना कर दिया गया है।    
01.04.2018 से प्रभावी संशोधित पेंशन दर इस प्रकार है :
क्र.सं.प्रतिभावान खिलाडि़यों की श्रेणीपेंशन की दर (रुपये/प्रति माह)
1ओलंपिक खेलों और पैरा-ओलंपिक खेलों में पदक जीतने वाले
20,000
2चार वर्ष में एक बार होने वाली विश्‍व कप/विश्‍व चैंपियनशिप प्रतियोगिता तथा ओलंपिक और एशियाई खेलों में स्‍वर्ण पदक जीतने वाले16,000
3चार वर्ष में एक बार होने वाली विश्‍व कप/विश्‍व चैंपियनशिप प्रतियोगिता तथा ओलंपिक और एशियाई खेल में रजत और कांस्‍य पदक जीतने वाले14,000
4एशियाई खेल/राष्‍ट्रमंडल खेल और पैरा-एशियाई खेलों में स्‍वर्ण पदक जीतने वाले14,000
5एशियाई खेल/राष्‍ट्रमंडल खेल और पैरा-एशियाई खेलों में रजत और कांस्‍य पदक जीतने वाले12,000

Comments

मुख्य समाचार

योगी आदित्यनाथ के मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय

राज्यपाल से मिले प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारी..

वर्षांत समीक्षा 2018 - मानव संसाधन विकास मंत्रालय