भारतीय मौसम विभाग की ओर से एसएमएस के जरिए भेजी जा रही हैं आपदा प्रबंधन एजेंसियों को चक्रवात की पूर्व चेतावनी : डॉ. हर्षवर्धन

भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी)  केन्‍द्र और राज्‍य स्‍तर की आपदा प्रबंधन एजेंसियों को चक्रवातों की पूर्व चेतावनी जारी करने के लिए एसएमएस आधारित प्रणाली 2010 से ही शुरु कर चुका है जबकि आम लोंगो के लिए यह व्‍यवस्‍था 2015 से आईएमडी की वेबसाइट पर निशुल्‍क पंजीकरण के जरिए की गयी है। आईएमडी ने चक्रवातों की जानकारी के लिए अलग से एक वेबसाइट
    एसएमएस आधारित चक्रवात चेतावनी संदेश पंजीकृत किसानों को भारत सरकार के कृषि मंत्रालय के किसान पोर्टल के जरिए भी भेजे जाते हैं। पंजीकृत मछुआरों को ऐसे संदेश हैदराबाद स्थित भारतीय राष्‍ट्रीय महासागर सूचना सेवा केन्‍द्र (आईएनसीओआईएस) की ओर से प्रेषित किए जाते हैं।   
गहरे समुद्र में मछली पकड़ने जाने वाले मछुआरों को आईएमडी ऐसे संदेश भेजने की व्‍यवस्‍था उपग्रह आधारित सूचना प्रणाली के जरिए करने के लिए इसरो और आईएनसीओआईएस की मदद ले रहा है।
      एसएमएस सेवा के लिए आईएमडी ने इलेक्‍ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग की मदद से डिजिटल इंडिया कार्यक्रम  के तहत एक मानक प्रणाली स्‍थापित की है।

Comments

मुख्य समाचार

योगी आदित्यनाथ के मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय

राज्यपाल से मिले प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारी..

वर्षांत समीक्षा 2018 - मानव संसाधन विकास मंत्रालय