जनपद गाजियाबाद/थाना साहिबाबाद: 06 शातिर लुटेरे गिरफ्तार, 20 लाख रू0 के सोने के आभूषण बरामद..
दिनांक 17.07.2018 की सायं पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर मोहन नगर चैराहा के पास घेराबंदी कर मोहन नगर चैराहा के पास लूट/ठगी करने वाले 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से सोने के 12 चैन, सोने के 8 चूड़ी/कंगन, सोने के 04 झुमकी, सोने के 36 कुण्डल, सोने के 10 अंगूठी, सोने के 02 टाप्स व सोने के 01 लाकेट बरामद हुये।
पूछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि जनपद बुलन्दशहर, मेरठ व गाजियाबाद में लूट की 13 घटनाओं को कारित करना स्वीकार किया।
पूछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि जनपद बुलन्दशहर, मेरठ व गाजियाबाद में लूट की 13 घटनाओं को कारित करना स्वीकार किया।
Comments