पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा थाना स्तर पर डिजिटल वालंटियर बनाने के निर्देश..
वर्तमान समय में जहाॅ एक ओर सोशल मीडिया द्वारा संचार क्रंाति का प्रार्दुभाव हुआ है, वहीं दूसरी ओर अराजक तत्वों द्वारा कानून व्यवस्था एवं सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने हेतु इस प्लेटफार्म का दुरूपयोग कर भ्रामक खबरों/फोटो/वीडियो को प्रसारित किया जा रहा है। हाल में ही कुछ राज्यों में इन अफवाहों के आधार पर निर्दोष लोगों की हत्या भी हुई है। केन्द्र सरकार द्वारा वाट्सएप को इन अफवाहों को रोकने के लिये कड़े कदम उठाये जानें हेतु निर्देशित किया गया है। उत्तर प्रदेश पुलिस भी सोशल मीडिया पर डाली जानें वाली उपरोक्त अफवाहों को रोकने के लिये तत्पर है।
इस चुनौती का सामना करने के लिये पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 की पहल पर प्रदेश के सभी 1469 थानो पर वाट्सएप ग्रुप के माध्यम से 250 डिजिटल वालंटियर बनाये जाने का निर्णय लिया गया है। प्रत्येक थाने का वाट्सएप ग्रुप जनपदीय वाट्सएप ग्रुप से जुड़ा रहेगा। सभी जनपदीय वाट्सएप ग्रुप पुलिस महानिदेशक, मुख्यालय से जोड़े जायेंगे। उक्त वाट्सएप ग्रुप में निम्न प्रकार के व्यक्ति सम्मिलित होंगेः-
1-शिक्षक 2-प्रधानाचार्य 3-सेवानिवृत्त सैनिक
4-पुलिस पेंशनर्स 5-क्षेत्र के पत्रकार 6-सामाजिक संगठन
7-पूर्व/वर्तमान सभासद 8-पूर्व/वर्तमान ग्राम प्रधान 9-पूर्व/वर्तमान बीडीसी सदस्य
10-छात्र नेता 11-आशा बहू 12-ग्राम सचिव
13-एएनएम 14-कोटेदार 15-डाक्टर
16-वकील 17-प्रमुख व्यापारी (व्यापार मण्डल के पदाधिकारी) 18-मंदिर/मस्जिद के पुजारी/मौलवी
19-विशेष पुलिस अधिकारी 20-सिविल डिफेंस 21-क्षेत्र के होमगार्ड
22-अन्य महत्वपूर्ण व्यक्ति
इस चुनौती का सामना करने के लिये पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 की पहल पर प्रदेश के सभी 1469 थानो पर वाट्सएप ग्रुप के माध्यम से 250 डिजिटल वालंटियर बनाये जाने का निर्णय लिया गया है। प्रत्येक थाने का वाट्सएप ग्रुप जनपदीय वाट्सएप ग्रुप से जुड़ा रहेगा। सभी जनपदीय वाट्सएप ग्रुप पुलिस महानिदेशक, मुख्यालय से जोड़े जायेंगे। उक्त वाट्सएप ग्रुप में निम्न प्रकार के व्यक्ति सम्मिलित होंगेः-
1-शिक्षक 2-प्रधानाचार्य 3-सेवानिवृत्त सैनिक
4-पुलिस पेंशनर्स 5-क्षेत्र के पत्रकार 6-सामाजिक संगठन
7-पूर्व/वर्तमान सभासद 8-पूर्व/वर्तमान ग्राम प्रधान 9-पूर्व/वर्तमान बीडीसी सदस्य
10-छात्र नेता 11-आशा बहू 12-ग्राम सचिव
13-एएनएम 14-कोटेदार 15-डाक्टर
16-वकील 17-प्रमुख व्यापारी (व्यापार मण्डल के पदाधिकारी) 18-मंदिर/मस्जिद के पुजारी/मौलवी
19-विशेष पुलिस अधिकारी 20-सिविल डिफेंस 21-क्षेत्र के होमगार्ड
22-अन्य महत्वपूर्ण व्यक्ति
Comments