जनपद चंदौली/थाना जीआरपी मुगलसराय: 02 करोड रू0 की नगदी बरामद, 02 अभियुक्त गिरफ्तार..
दिनांक 20.07.2018 को थाना जीआरपी मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा रेलवे स्टेशन मुगलसराय के प्लेटफार्म नं0 6 पर खड़ी हावड़ा-दुरन्तों एक्सप्रेस के ए-1 कोच में चेकिंग के दौरान 02 संदिग्ध व्यक्तियों 1. विक्रम सिंह, 2. बलवीर सिंह की बैग से 02 करोड़ रू0 बरामद किये गये। पूछताॅछ पर अभियुक्तों इन रूपयों को दिल्ली ले जाने की
बात बतायी गयी तथा बरामद रू0 के सम्बन्ध में कोई अधिकार पत्र पुलिस को उपलब्ध नहीं कराया जा सका। दोनो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
इसके सम्बन्ध में थाना जीआरपी मुगलसराय पर अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया।
बात बतायी गयी तथा बरामद रू0 के सम्बन्ध में कोई अधिकार पत्र पुलिस को उपलब्ध नहीं कराया जा सका। दोनो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
इसके सम्बन्ध में थाना जीआरपी मुगलसराय पर अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया।
Comments