जिला अस्पताल में शराबी महिला का हाई वोल्टेज हंगामा..

IMG-20180720-WA0043.jpgबहराईच। 21/07/2018  दिन शनिवार को शरावी महिला ने खूब हंगामा मचाया, हंगामा करते हुए मैजूद पुलिसकर्मी से भिड़ गई, और  पुलिस को ही धमकाने लगी, महिला बोली- जिसको बुलाना हो बुला लो, एसपी होंगे अपने घर के, हम अपने लिए है, आधा घंटे तक जिला अस्पताल के ओटी में मचाया आतंक, महिला पुलिसकर्मी भी नही कर सकी शराबी महिला को काबू । एक अन्य महिला पर शराब पिलाने का लगाया आरोप लगाती रही। शांत करने आये पुलिसकर्मियों को बार बार धमकाती रही, महिला पुलिसकर्मियों से शराबी महिला ने हाथापाई की, बदले में महिला पुलिसकर्मियों ने शराबी महिला को पीटते हुए, ज़बरदस्ती गाडी में बिठाकर थाने ले गई, मामल कोतवाली नगर इलाके के जिला अस्पताल का हैं।
 
 
 

Comments

मुख्य समाचार

योगी आदित्यनाथ के मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय

राज्यपाल से मिले प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारी..

वर्षांत समीक्षा 2018 - मानव संसाधन विकास मंत्रालय