पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा 13 गोताखोरों को सम्मानित कर विशेष पुलिस अधिकारी बनाया गया..
ओ0पी0 सिंह, पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा आज दिनांक 19.07.2018 को मुख्यालय में गोमती नदी में कूदने एवं डूबने वाले व्यक्तियों की प्राण रक्षा के कार्य में लगे 13 गोताखोरों को सम्मानित करते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया है।पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा उक्त अवसर पर कहा गया कि यह सौभाग्य की बात है कि ऐसे प्रतिभावान लोग हैं, जो अपनी जान की परवाह किये बिना डूबने वाले व्यक्तियों की प्राण रक्षा करने के साथ-साथ समय-समय पर पुलिस टीम को सहयोग प्रदान करते हैं। गोताखोर एवं पुलिस एक-दूसरे के साथ समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करने के लिए जागरूक रहें। पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा उनके अदम्य शौर्य एवं साहस की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी है।
पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा गोताखोरों को उनके इस साहसिक एवं सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यो को देखते हुए उन्हें जनपद लखनऊ का विशेष पुलिस अधिकारी घोषित किया गया है। इनसे अपील की गयी कि भविष्य में भी पुलिस को सहयोग प्रदान करते रहेंगे।
1. श्री अजीत पु़त्र श्री मोहन
2. श्री राम लखन पुत्र श्री मुन्ना
3. श्री मिश्रा पुत्र श्री मुन्ना
4. श्री जैकी पुत्र श्री राम लखन
5. श्री रामू पुत्र श्री मोहन
6. श्री पुच्ची पुत्र श्री कैलाश
7. श्री मिलन पुत्र श्री परमेसुर
8. श्री चन्दू पुत्र श्री कन्हैया लाल
9. श्री अजय पुत्र श्री हरीश कश्यप
10 श्री अरून पुत्र श्री अमरनाथ
11. श्रीपाल पुत्र श्री सेरगो राम चन्द्र
12. श्री शंकर पुत्र श्री सेरगो राम चन्द्र
13. श्री भारत पुत्र श्री बुत्थू
Comments