ओ0पी0डी0 में डाक्टर मरीजों को औषधी पौंधे के गुणों की देंगे जानकारी..

प्रदेश के सभी आयुष अस्पतालों में मरीजों को ईलाज के साथ-ंउचयसाथ रोगियों को औषधि पौधों की गुणवत्ता भी बतायी जायेगी। इसके लिए आयुष विभाग द्वारा अस्पतालों में औषधि पौधें लगाने का निर्देश जारी किया गया है, जिसके तहत सभी आयुष अस्पतालों में तुलसी, लैमन ग्रास, कड़ी पत्ता (मीठी नीम), सहिजन, एलोवेरा,
मौलेठी, हरसिंगार, मृगराज, लिसोड़ा, नीम, आॅवला समेत अनेक पौंधे लगाये जायेंगे। हर पौंधों के साथ उसके गुण एवं उपयोग की पट्टिका लगाई जायेगी। साथ ही ओ0पी0डी0 में डाक्टर भी इन औषधीय पौंधे के बारे में गियों को जानकारी देंगे। जिससे लोगों में औषधि पौंधों के प्रति जागरूकता ब-सजय़ सके और वे इसका इस्तेमाल अपने घरों में कर सकें। आयुष विभाग के सचिव, श्री मुकेश कुमार मेश्राम ने बताया कि लोग घरों के आस-ंउचयपास पाये जाने वाले औषधि पौंधों को भुलते जा रहे हैं जबकि इन पौंधों में कई ऐसे गुण है जिनसे कईं  जटिल बीमारियों का नियंत्रण एवं बचाव किया जा सकता है। इन औषधि पौंधों से पेट सम्बंधी रोग, चर्म रोग, डायबीटीज, मोटापा, बाल -हजयड़ना, आॅंखों की रोशनी ब-सजय़ाने समेत अनेक रोगों का इलाज
सम्भव है। इसलिए औषधि पौंधों के महत्व को सम-हजयाने के लिए अस्पतालों में पौंधे लगाने की पहल की गयी है। उन्होंने बताया कि हर पौंधे के पत्ते, जड़, फूल और छाल में अलग-ंउचयअलग गुण होते हैं। इसको किस मर्ज में और कैसे उपयोग करना चाहिए। यह आयुर्वेद एवं यूनानी चिकित्सालयों में तैनात वैद्य एवं
हकीमों द्वारा मरीजों को ओ0पी0डी0 में सम-हजयाया जायेगा। अगर किसी रोगी को इन औषधियों के उपयोग के बाद कोई दिक्कत महसूस होती है तो वह अपने चिकित्सक से परामर्श ले सकता है वैसे भी कोई
भी औषधि बिना चिकित्सीय परामर्श के नहीं लेना चाहिए। स्कूलों में बनेगी वाटिका:-ंउचय प्राचीन विधा को ब-सजय़ाने के लिए स्कूलों में बच्चों को जागरूक किया जायेगा इसके लिए स्कूलों में औषधि वाटिकायें बनायी जायेंगी। जिसमें पौधों के साथ-ंउचयसाथ उसके गुण एवं उपयोग लिखे होंगे। वहीं हफ्ते में दो दिन आयुर्वेद एवं यूनानी चिकित्सक भी स्कूलों में जाकर बच्चों को इन पौंधों के प्रति जानकारी देंगे।

Comments

मुख्य समाचार

योगी आदित्यनाथ के मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय

राज्यपाल से मिले प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारी..

वर्षांत समीक्षा 2018 - मानव संसाधन विकास मंत्रालय