22 जुलाई को राज्यपाल के चार वर्ष पूर्ण..

लखनऊ: 20 जुलाई, 2018  उत्तर प्रदेश के राज्यपाल के रूप में 22 जुलाई को श्री राम नाईक के कार्यकाल के चार वर्ष पूर्ण हो रहे हैं। श्री नाईक ने 22 जुलाई, 2014 को उत्तर प्रदेश के राज्यपाल के पद की शपथ ग्रहण की थी। राज्यपाल 22 जुलाई, 2018 को एक पत्रकार परिषद में अपने चतुर्थ वर्ष का कार्यवृत्त प्रस्तुत करेंगे। 
उल्लेखनीय है कि पारदर्शिता और जवाबदेही के अन्तर्गत राज्यपाल प्रतिवर्ष अपना कार्यवृत्त प्रकाशित करते हैं। इससे पूर्व भी वे 2014 से प्रतिवर्ष 22 जुलाई को ‘राजभवन में राम नाईक’ शीर्षक से अपना वार्षिक कार्यवृत्त प्रस्तुत करते आ रहे हैं। श्री नाईक का कार्यवृत्त प्रकाशन उनके विधायक, सांसद, मंत्री व समाज सेवा में रहते हुए हर वर्ष प्रकाशित होता रहा है। 

Comments

मुख्य समाचार

योगी आदित्यनाथ के मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय

राज्यपाल से मिले प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारी..

वर्षांत समीक्षा 2018 - मानव संसाधन विकास मंत्रालय