Posts

Showing posts from July, 2018

सरकार ने बदहाल थर्मल पावर परियोजनाओं के मुद्वों के समाधान के लिए कैबिनेट सचिव की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय अधिकार संपन्न समिति का गठन किया..

बदहाल थर्मल परिसंपत्तियां देश के लिए चिंता का विषय रही हैं। उनकी स्थिति को ठीक करने एवं ऐसी परिसंपत्तियों के पुनरुद्धार के लिए सरकार ने बदहाल थर्मल पावर परियोजनाओं के मुद्वों के समाधान के लिए कैबिनेट सचिव की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय अधिकार संपन्न समिति का गठन करने का फैसला किया है जिसमें रेल मंत्रालय, बिजली मंत्रालय, कोयला मंत्रालय तथा ऐसे ऋणदाताओं के प्रतिनिधि शामिल हैं जिनका बिजली क्षेत्र में काफी निवेश या अनुभव रहा है। यह समिर्ति इंधन आवंटन नीति में किए जाने वाले अपेक्षित बदलावों, नियामकीय संरचना, बिजली की बिक्री को सुगम बनाने के लिए तंत्र, दिवालिया नियमों में अपेक्षित बदलावों सहित निवेश की प्रभावोत्पादकता को अधिकतम बनाने जैसे विभिन्न मुद्वों पर गौर करेगी एवं उनके समाधान के रास्ते ढूंढेगी।

सहायक अघ्यापक (प्रशिक्षित स्नातक) की परीक्षा में साल्वर बैठाने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर विभिन्न गैंग के 32 सदस्यों की गिरफ्तारी..

दिनाँक  29-07-2018 को एस0टी0एफ0 उत्तर प्रदेश को सहायक अध्यापक (प्रशिक्षित स्नातक) पुरूष/महिला संवर्ग परीक्षा-2018 मेें साल्वर बैठाने वाले विभिन्न गिरोहों के 51 सदस्योें को गिरफ्तार करने मेें सफलता प्राप्त हुयी। मुख्यालय टीम दिनांक व घटना स्थल सहितः- दिनांक 29-07-2018 स्थानः- ए-ब्लाक, इन्दिरा नगर थाना गाजीपुर, लखनऊ। गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः- 1-    वरुण कुमार सिंह पुत्र सत्य नारायण सिंह नि0-ग्रा0 दीदार का पूरवा थाना-धाता   जिला-फतेहपुर। (एक्सरे टेक्निशियन जिला चिकित्सालय, कानपुर नगर)  2-    धीरेन्द्र सिंह पुत्र स्व राम सिंह नि0-ग्रा0 मदियापुर थाना-धाता जिला-फतेहपुर। हाल-पता 273/7आर/2 न्यायबिहार कालोनी इलाहाबाद। (फार्मासिस्ट, स्वरूप रानी, मेडिकल कालेज, इलाहाबाद) 3-    राजेन्द्र कुमार पुत्र श्री भगवती प्रसाद नि0-ग्रा0 पथखुडी थाना-जरिया हमीरपुर। हाल-पता 11/323 विकास नगर लखनऊ। (डाक्टर) 4-    शशीन गुप्ता पुत्र स्व शम्भू दयाल गुप्ता नि0-कोट बाजार राठ थाना-राठ जिला हमीरपुर। हाल-पता 14 बुलन्दबाग नियर सिटी रेलवे...