राज्यपाल को भेंट किया पुस्तक ‘चरैवेति! चरैवेति!!’ के मुख पृष्ठ का पोर्टेट ..
लखनऊ: 17 मई,
20 उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक से आज राजभवन में
श्री अमन सिंह गुलाटी ने शिष्टाचारिक भेंट की। श्री अमन सिंह गुलाटी ने राज्यपाल
को उनकी पुस्तक ‘चरैवेति! चरैवेति!!’ के मुख पृष्ठ की 6ग्4 आकार की पोटेªट भी भेंट की। इस अवसर पर श्री अमन सिंह गुलाटी के पिता
श्री प्रदीप सिंह गुलाटी व इनक्रेडिबिल बुक आॅफ रिकार्डस संस्था के पदाधिकारीगण भी
उपस्थित थे।
राज्यपाल ने श्री अमन सिंह गुलाटी को उनके अभिनव प्रयोगों के लिये बधाई देते
हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। राज्यपाल ने श्री गुलाटी द्वारा पूर्व में
बनाये गये रिकाडर््स की जानकारी भी प्राप्त की। राज्यपाल ने जीवन में सफलता
प्राप्त करने के चार मंत्र बताते हुये कहा कि सदैव प्रसन्नचित रह कर मुस्कराते रहंे, दूसरों के अच्छे गुणों की
प्रशंसा करें और अच्छे गुणों को आत्मसात करने की कोशिश करें, दूसरों को छोटा न दिखाये
तथा हर काम को और बेहतर ढंगम से करने का प्रयास करें। उल्लेखनीय है कि लखीमपुर निवासी श्री अमन सिंह गुलाटी ने इससे पूर्व वर्ष 2017 में विश्व की सबसे लम्बी राखी, विश्व का सबसे छोटा पोर्टेट एवं विश्व का सबसे बड़ा पजल पोर्टेट बना चुके हैं। श्री गुलाटी के कीर्तिमानों को ‘इनक्रेडिबिल बुक आॅफ रिकार्डस’ संस्था द्वारा मान्यता प्रदान की गयीहै।
सर्वजीत सिंह सूर्यवंशी
अध्यक्ष/संपादक- अपवा
अध्यक्ष/संपादक- अपवा
Comments