पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 के साथ राष्ट्रीयकृत बैंक के उच्चाधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न..

Imageदिनांक 17-05-2018 को सायं 04ः30 बजे मुख्यालय पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 पर पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा उत्तर प्रदेश राज्य के सभी बैंकों के प्रमुखों (स्टेट प्रमुख) के साथ बैंको की सुरक्षा के संबंध में गोष्ठी आयोजित की गयी, जिसमें सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों के स्टेट प्रमुख एवं निजी बैंकों के अधिकारी भी मौजूद थे। बैठक में सर्वप्रथम अपर पुलिस महानिदेशक, कानून व्यवस्था, उ0प्र0 द्वारा सभी अधिकारियों का स्वागत किया गया एवं बैठक का प्रयोजन बताया गया, जो कि मुख्य रूप से वर्तमान परिवेश में बैंकों की सुरक्षा के संबंध में विचार-विमर्श करना एवं आवश्यक सुधार किया जाना है। इसके पश्चात् पुलिस अधीक्षक, कानून व्यवस्था द्वारा बैंकों की सुरक्षा के संबंध में आर0बी0आई0 द्वारा निर्गत गाइड लाइन एवं उनके अनुपालन के संबंध में प्रस्तुतीकरण किया गया। बैंकों की सुरक्षा हेतु तकनीक का अधिकतम उपयोग किस प्रकार किया जाये, आदि बताया गया। हाल में घटित लखनऊ एवं इलाहाबाद में नकबजनी एवं लाकर काटने की घटनाओं का विस्तृत रूप से प्रस्तुतीकरण किया गया, ताकि उनकी पुनरावृत्ति रोकी जा सके। इसके उपरांत निम्न बिन्दुओं पर भी विचार विमर्श किया गया । बैंक शाखाओं की सुरक्षा के मानकों का पुनरीक्षण । जिन शाखाओं में लॉकर सुविधा उपलब्ध है, उनके सुरक्षा मानकों का विशेष पुर्नमूल्यांकन। बैंकों/एटीएम में सी0सी0टी0वी0 कैमरों की उपलब्धता एवं डी0वी0आर0-मानीटरिंग की व्यवस्था। ब्ें त्मउपजजंदबम (नकदी-प्रेषण) के समय ट्रेजरी रूल्स के अनुसार पुलिस एस्कोर्ट/गार्द की बाधारहित (भ्ेंसम तिममद्ध उपलब्धता। करेंसी चेस्ट यूनिट की सुरक्षा के मानक की समीक्षा। दूरदराज के क्षेत्र में स्थापित बैंकों/ए0टी0एम0 की सुरक्षा व्यवस्था हेतु कार्य योजना। रिपोर्टर-कार्तिके सिंह अपवा।

Comments

मुख्य समाचार

योगी आदित्यनाथ के मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय

राज्यपाल से मिले प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारी..

वर्षांत समीक्षा 2018 - मानव संसाधन विकास मंत्रालय