जनपद चंदौली/थाना अलीनगर-उ0नि0 को गोली मारने वालेे दो अभियुक्त गिरफ्तार..
दिनांक 28-05-2018 को समय 00ः20 बजे थाना अलीनगर पुलिस को क्षेत्र में कच्छा बनियान गिरोह के होने की सूचना पर चैकी इंचार्ज लौंदा उ0नि0 श्री संतोष कुमार मय हमराही कां0 राजेन्द्र यादव व कां0 पंकज वर्मा के गस्त मे मामूर थे कि नई कोर्ट पुलिया पर बैठे तीन संदिग्धो को टोकने पर उन लोगों ने उ0नि0 उक्त को गोली मार दी। घायल उ0नि0 को बीएचयू ट्रामासेन्टर मे भर्ती कराया गया जहाॅ पर समुचित इलाज हो रहा हैै, स्थिति खतरे से बाहर है। पुलिस बल द्वारा बदमाश कृष्णा विश्वकर्मा पुत्र राकेश नि0 कमालपुर थाना धीना चन्दौली, पंकज जायसवाल नि0 उक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, जीवित व खोखा कारतूस बरामद हुए। एक बदमाश फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-कृष्णा विश्वकर्मा पुत्र राकेश नि0 कमालपुर थाना धीना चन्दौली।
2-पंकज जायसवाल नि0 कमालपुर थाना धीना चन्दौली।
बरामदगी
1-एक तमंचा 315 बोर, जीवित व खोखा कारतूस,
गिरफ्तार अभियुक्त
1-कृष्णा विश्वकर्मा पुत्र राकेश नि0 कमालपुर थाना धीना चन्दौली।
2-पंकज जायसवाल नि0 कमालपुर थाना धीना चन्दौली।
बरामदगी
1-एक तमंचा 315 बोर, जीवित व खोखा कारतूस,
Comments