पीआरवी ने पीछाकर युवती को अपहरण से बचाया..
बरेली - पीआरवी को थाना कोतवाली अंतर्गत दिनांक 13/05/2018 को समय
08:52 बजे इवेण्ट 3297 पर कोचिंग जाने वाली युवती ने आटो चालक द्वारा कोंचिग
सेन्टर न छोड़कर आटो को दौड़ाने तथा बदतमीजी करने की सूचना दी । पीआऱवी
सूचना पाकर तत्काल अय्यूब खां चौराहा पंहुची लेकिन आटो नही मिला । काल करने
पर लड़की ने बताया कि चालक उसको श्यामतगंज ले आया और रुक नही रहा है
जिसपर पीआऱवी तुरन्त श्यामतगंज पंहुची । पीआरवी कर्मी लगातार लडकी के सम्पर्क
मे थे, श्यामतगंज से आटो चालक सेटेलाइट पहुंचा तथा नकटिया की ओर जाने लगा ।
पीआऱवी कर्मी आटो का पीछा करते हुए नकटिया पंहुचे जहॉ पर पीआरवी को पीछा
करते देख मून लाइट स्कूल के पास आटो चालक ,आटो व लड़की को छोडकर भाग गया
। पीआऱवी कर्मी लड़की व आटो को नकटिया चौकी ले आये तथा मौके पर महिला
उ0नि0 के पंहुचने पर लड़की व आटो को सकुशल उनके सुपुर्द कर दिया ।
नोट- उक्त घटना पर पीआरवी 0150 को पीआरवी ऑफ द डे “प्रथम" दिया
गया ।
(झॉसी - पीआरवी 0372 ने विवाह समारोह मे झगड़ा कर रहे आरोपियों
को पकड़ रायफल बरामद की)
2. झॉसी - पीआरवी को थाना रक्सा अंतर्गत दिनांक 13/05/2018 को समय 22:11
बजे इवेण्ट 1174 पर कालर सोहन पुत्र प्रतीम परिहार निवासी ढिकोली थाना रक्सा
ने सूचना दी कि शादी समारोह में 3-4 लोग आपस मे झगडा कर रहे है जिन्होने हवाई
फायरिंग की है । उक्त सूचना पर पीआरवी मौके पर पहॅुची और 03 लोग क्रमशः 1-
अमित पुत्र राम मिलन यादव 2- अंकुर यादव पुत्र मुन्नालाल 3- मुन्ना पुत्र रमेश यादव
निवासी गण ग्राम मणय्यन थाना जिगना जिला दतिया म0प्र0 को एक 315 बोर
रायफल व एक खोखा खाली व बिना नम्वर प्लेट मोटर साइकिल को अग्रिम
Comments