पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा मुख्यालय में कार्यरत 04 कर्मियों को “EMPLOYEE OF THE MONTH” का पुरस्कार से सम्मानित किया गया..
श्री ओ0पी0 सिंह, पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा दिनांकः 23.05.2018 को मुख्यालय में उत्कृष्ट कार्य करने वाले निम्न 04 पुलिस कर्मियों को को प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गयाः-
1. सहायक प्रोग्रामर श्रीमती इन्दूरानी
2. सहायक प्रोग्रामर श्री सुशील कुमार जैन
3. ए0एस0आई0(लिपिक) श्री गजेन्द्र सिंह
4. ए0एस0आई0(लिपिक) श्री राम शरण
2. सहायक प्रोग्रामर श्री सुशील कुमार जैन
3. ए0एस0आई0(लिपिक) श्री गजेन्द्र सिंह
4. ए0एस0आई0(लिपिक) श्री राम शरण
सहायक प्रोग्रामर श्रीमती इन्दूरानी द्वारा पुलिस महानिरीक्षक, लोक शिकायत श्री मोहित अग्रवाल के निर्देशन में ‘‘कम्प्लेंट मानीटरिंग सिस्टम’’ साफ्टवेयर डेवलप की मदद से डीजीपी ऑफीस में आने वाली शिकायतों का त्वरित गति से निस्तारण सम्भव हो रहा है एवं उनकी सही तरीके से मानीटरिंग की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि उक्त कर्मचारियों द्वारा लगन एवं मेहनत के साथ कार्य कर डीजीपी ऑफीस में शिकायत लेकर आने वाले आवेदकों के डाटाबेस को उक्त साॅफ्टवेयर में फीड किया गया एवं एस0एम0एस0 के माध्यम से उनको जांच रिपोर्ट के बारे में बताया गया, जिससे प्रदेश के विभिन्न जिलों से आने वाले व्यक्तियों को घर बैठे अपने प्रार्थना पत्र पर कृत कार्यवाही के बारे में जानकारी हो सकी।
पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा उपरोक्त कर्मियों की प्रशंसा करते हुए बताया गया कि प्रत्येक माह डीजीपी ऑफीस में नियुक्त कर्मियों में से श्रेष्ठ कार्य करने वाले 04 पुलिस कर्मियों को EMPLOYEE OF THE MONTH” के रूप में चिन्ह्ति करके पुरस्कृत किया जायेगा।”
सर्वजीत सिंह सूर्यवंशी
अध्यक्ष/संपादक- अपवा
Comments