एसटीएफ: आई0पी0एल0 बैटिंग एक्सचेन्ज का मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार..

दिनांक 25-05-2018 को एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को आई0पी0एल0 बैटिंग एक्सचेन्ज साथ मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए रूपये 12,80,000/- बरामद करने मे उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई। 
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः
अनुराग अग्रवाल पुत्र स्व0 सतेन्द्र कुमार अग्रवाल नि0 102/49के, जुरानी टोला थाना कैसरबाग लखनऊ।
गिरफ्तार अभियुक्त से बरामदगीः-
1.    मोबाईल फोन-06 अदद
2.    एल0ई0डी0 टीवी- 01 अदद
3.    सैट टाप बाक्स - 01 अदद
4.    सट्टे की पर्चियां
5.    रिमोट-02 अदद,
6.    मोबाईल चार्जर-एक अदद
7.    कैलकूलेटर-एक अदद
8.    रूपये 12,80,200/- नगद। 

एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को विगत काफी दिनों से सूचनायें प्राप्त हो रहीं थी कि आई0पी0एल0 मैच, जो वर्तमान में चल रहे हैं, उसमें बैटिंग एक्सचेन्ज बनाकर के लोगों को जोड़ कर प्रत्येक मैच में सट्टा लगाने की सूचनाऐं प्राप्त हो रही थीं, जिसपर एस0टी0एफ0 द्वारा कार्यवाहियाँ की जा रही थी। इस सूचना को विकसित करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0 श्री अभिषेक सिंह, द्वारा पुलिस उपाधीक्षक श्री सत्यसेन यादव को निर्देषित किया गया था, जिसपर श्री सत्यसेन यादव द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ करते हुए अभिसूचना तन्त्र को सक्रिय किया गया। प्राप्त अभिसूचना के आधार पर आज दि0 25-05-2018  को मुखबिर द्वारा ज्ञात हुआ कि 20 हैवेट रोड, थाना कैसरबाग, लखनऊ में आई0पी0एल0 बैटिंग एक्सचेन्ज बनाकर सट्टा खिलाया जा रहा है। उक्त सट्टे के कार्य को रोकने हेतु पुलिस उपाधीक्षक श्री सत्यसेन के पर्यवेक्षण में एस0टी0एफ0 मुख्यालय से निरीक्षक श्री संदीप मिश्रा एवं निरीक्षक श्री विजेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में टीमें गठित कर मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर सट्टे के कार्य को रोकने हेतु मुखबिर को एवं स्थानीय पुलिस को साथ लेकर पहूँची तथा एस0टी0एफ0 द्वारा कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए स्थानीय पुलिस के साथ दबिष दी गयी तथा मौके से 01 व्यक्ति उपरोक्त सट्टा खिलाते हुए पाया गया, जिसके पास से उपरोक्त बरामदगी हुई है। 
गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ पर सट्टा खिलाने के कारोबार को स्वीकार किया है और बताया है कि क्रिकेट लाईव एवं क्रिकेट मजा नाम का ऐप हम लोग अपने लैपटाप पर डाऊनलोड कर लेते हैं तथा इस ऐप के माध्यम से लैपटाप पर स्टेडियम में होने वाले क्रिकेट मैच का लाईव प्रसारण देखते रहते हैं। इस ऐप के माध्यम से लैपटाप की स्क्रीन पर जो मैच दिखाई देता है, उसके समय में तथा सेटेलाईट के माध्यम से टी0वी0 पर टेलीकास्ट होने वाले मैच के समय में तीन से चार सेकेण्ड का अन्तर होता है। उसी समय के अन्तर का फायदा उठाते हुए हम लोगों द्वारा स्थानीय स्तर पर लैपटाप आदि सभी उपकरण लगाकर तथा आई0पी0एल0 में सट्टा खेलने वाले व्यक्तियों को फोन से सीधे जोड़कर मैच के दौरान सीधे जुड़ते हुए मैच के प्रत्येक बाल पर सट्टा लगाने का यह करोबार किया जाता है। इसके अतिरिक्त जो दो टीमें मैच में भाग लेतीं हैं, उनका मार्केट रेट भी खोला जाता है, जिसमें 
-6-
प्रत्येक टीम के दो रेट न्यूनतम/अधिकतम निर्धारित होते हैं, जिसका न्यूनतम रेट होता है, अगर वह टीम हारती है, तो न्यूनतम रेट के मूल्य की धनराषि के बराबर का नुक्सान होता है और अगर वह टीम विजयी होती है तो अधिकतम मूल्य की धनराषि के बराबर का लाभ होता है।
गिरफ्तार अभियुक्तों को जनपद लखनऊ के थाना कैसरबाग में दाखिल कर उनके विरूद्ध मु0अ0सं0 120/2018 धारा 420/467/468/471 भादवि व 3/4/13 जुआ अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है। 

Comments

मुख्य समाचार

योगी आदित्यनाथ के मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय

राज्यपाल से मिले प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारी..

वर्षांत समीक्षा 2018 - मानव संसाधन विकास मंत्रालय