जनपद अलीगढ़/थाना दादोंःपुलिस कार्यवाही में 03 बदमाश ढेर..

 दिनांक 18/19.05.2018 की रात्रि थाना दादों व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर ग्राम सीकरी के जंगल में बदमाशों की घेराबन्दी की गयी, तो बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की, जिससे आरक्षी मनोज व आरक्षी विनोद घायल हो गये। पुलिस पार्टी द्वारा की गयी आत्मरक्षार्थ फायरिंग में 03 बदमाशों 1-वसीम उर्फ सुहेल, 2-आदिल उर्फ अब्दुल रहमान व 3-अहसान उर्फ जीशान घायल हो गये। सभी घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया, जहाॅ उपचार के दौरान तीनों बदमाशों की मृत्यु हो गयी। मौके से 03 अन्य बदमाश भाग गये, जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। मारे गये बदमाशों के कब्जे से 03 तमंचा 315 बोर, 20 जीवित कारतूस व 15 खोखा कारतूस बरामद किये गये। 
    उल्लेखनीय है कि मारे गये बदमाश 1-वसीम उर्फ सोहिल, 2-आदिल उर्फ अब्दुल रहमान, जनपद कासगंज के थाना अमापुर के मु0अ0सं0 147/2018 धारा 396 भादंवि व थाना सहावर के मु0अ0सं0 111/2018 धारा 395/397 भादंवि व अ0सं0 129/2018 धारा 396 भादंवि में वांछित चल रहे थे, जिनकी गिरफ्तारी हेतु 25-25 हजार रू0 का पुरस्कार घोषित था।
    इस सम्बन्ध में थाना दादों पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। 
मृतक बदमाशों के नामः
1-वसीम उर्फ सोहिल उम्र 30 वर्ष निवासी छिप्पीवाडा थाना कोतवाली जनपद हनुमानगढ राजस्थान हालपता-मंसूरा थाना कैराना शामली व डेरा हरदोई थाना पाली मुकीमपुर अलीगढ। 
2-आदिल उर्फ अब्दुल रहमान उम्र 35 वर्ष छिप्पीवाडा थाना कोतवाली जनपद हनुमानगढ राजस्थान हालपता-मंसूरा थाना कैराना शामली व डेरा हरदोई थाना पाली मुकीमपुर अलीगढ। 
3-अहसान उर्फ जीशान उम्र 32 निवासी चिनिया वली थाना सिरसी जनपद सम्भल हाल निवासी दानिशपुर डेरा थाना दादो अलीगढ।  
बरामदगी का विवरण
1-03 तमंचा 315 बोर
2-20 जीवित कारतूस 
3-15 खोखा कारतूस

Comments

मुख्य समाचार

योगी आदित्यनाथ के मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय

राज्यपाल से मिले प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारी..

वर्षांत समीक्षा 2018 - मानव संसाधन विकास मंत्रालय