जनपद एटा/थाना कोतवाली देहात: पुलिस कार्यवाही में 08 लुटेरे गिरफ््तार, अवैध आग्नेयास्त्र व 1,62,000 रू0 बरामद..
दिनांक 12/13.05.2018 को थाना कोतवाली
देहात पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर सहावर रोड, वेवर बेराज नहर पुल के पास बदमाशों की
घेराबन्दी कर 8 बदमाशों 1-सोेमित 2-ज्ञान सिंह 3-सोनू 4-शनि 5-प्रदीप कुमार 6-अमित कुमार 7-पिन्टू व 8- योगेन्द्र को
गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 4 तमंचे, 8 जीवित व 4 खोखा कारतूस, 5 मोबाइल, एक जोड़ी झाले-एक
जंजीर सोने की व 1,62,000 रुपये तथा चोरी की 04 मोटर साइकिल बरामद
हुई।
पूछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि थाना कोतवाली नगर, थाना जसरथपुर व थाना बागवाला क्षेत्रान्तर्गत लूट की घटित पांच घटनाओं तथा वाहन चोरी की कई अन्य घटनाओं को कारित करना स्वीकार किया।
-2-
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा पुलिस टीम के सराहनीय कार्य हेतु नकद 25000 रुपये से पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी।
इस सम्बन्ध में थाना एटा पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1- सोमित उर्फ मोनू पुत्र दयादेव शर्मा निवासी भजुआ, थाना रिजोर एटा।
2- ज्ञान सिंह पुत्र नाथूराम निवासी असरौली थाना कोतवाली देहात एटा।
3- सोनू पुत्र रघुवर निवासी नगला सेविका थाना अमापुर, कासगंज।
4- शनि उर्फ भोला पुत्र वेदप्रकाश निवासी नगला गढ़ी थाना अमापुर कासगंज।
5- प्रदीप कुमार पुत्र रामदुलारे निवासी राजेन्द्र नगर थाना अमापुर कासगंज।
6- अमित कुमार पुत्र पप्पू यादव निवासी राजेन्द्र नगर थाना अमापुर कासगंज।
7- पिन्टू उर्फ डैन्जर पुत्र राकेश निवासी नगला सेविका थाना अमापुर कासगंज।
8- योगेन्द्र पुत्र छोटेलाल निवासी नगला सुम्मेर थाना गंगीरी, अलीगढ़।
बरामदगी
1- 4 अवैध तमंचा, 8 जिन्दा व 4 खोखा कारतूस।
2- 5 मोबाइल।
3- एक जोड़ी झाले-एक जंजीर (पीली धातु)
4- लूट के 162000 रुपये।
5- 4 मोटर साइकिल।
पूछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि थाना कोतवाली नगर, थाना जसरथपुर व थाना बागवाला क्षेत्रान्तर्गत लूट की घटित पांच घटनाओं तथा वाहन चोरी की कई अन्य घटनाओं को कारित करना स्वीकार किया।
-2-
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा पुलिस टीम के सराहनीय कार्य हेतु नकद 25000 रुपये से पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी।
इस सम्बन्ध में थाना एटा पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1- सोमित उर्फ मोनू पुत्र दयादेव शर्मा निवासी भजुआ, थाना रिजोर एटा।
2- ज्ञान सिंह पुत्र नाथूराम निवासी असरौली थाना कोतवाली देहात एटा।
3- सोनू पुत्र रघुवर निवासी नगला सेविका थाना अमापुर, कासगंज।
4- शनि उर्फ भोला पुत्र वेदप्रकाश निवासी नगला गढ़ी थाना अमापुर कासगंज।
5- प्रदीप कुमार पुत्र रामदुलारे निवासी राजेन्द्र नगर थाना अमापुर कासगंज।
6- अमित कुमार पुत्र पप्पू यादव निवासी राजेन्द्र नगर थाना अमापुर कासगंज।
7- पिन्टू उर्फ डैन्जर पुत्र राकेश निवासी नगला सेविका थाना अमापुर कासगंज।
8- योगेन्द्र पुत्र छोटेलाल निवासी नगला सुम्मेर थाना गंगीरी, अलीगढ़।
बरामदगी
1- 4 अवैध तमंचा, 8 जिन्दा व 4 खोखा कारतूस।
2- 5 मोबाइल।
3- एक जोड़ी झाले-एक जंजीर (पीली धातु)
4- लूट के 162000 रुपये।
5- 4 मोटर साइकिल।
Comments