जनपद बुलन्दशहर/थाना कोतवाली नगर: 05 वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की 12 मोटरसाइकिल बरामद..
दिनांक 13.05.18 को थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर नीमखेडा रोड के पास घेराबंदी कर 05 वाहन चोरों 1-बदलू 2-आमीर 3-असद 4-संजीव व 5-शहजाद को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे/निशादेही पर 12 मोटर साईकिलें बरामद हुई।
पूछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि जनपद बुलन्दशहर,गाजियाबाद व गौतमबुद्वनगर के क्षेत्र से दो पहिया वाहन चुराकर, नम्बर पलेट बदलकर, फर्जी कागजात तैयार कर ग्राहक मिलने पर बेच देते है।
इस सम्बन्ध में गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्व थाना कोतवाली नगर पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. बदलू निवासी मौ0 दिल्ली दरवाजा वाली मस्जिद के पास झाझर थाना ककोड, बुलन्दशहर।
2. आमीर निवासी मौ0 दिल्ली दरवाजा वाली मस्जिद के पास झाझर थाना ककोड, बुलन्दशहर।
3. असद निवासी धनपुरा थाना रबूपुरा जनपद गौतमबुद्धनगर ।
4. संजीव उर्फ मोटा निवासी सुदामापुरी लाल क्वाटर थाना विजयनगर जनपद गाजियाबाद ।
5. शहजाद निवासी मौ0 नाई रंगरेजान कस्बा व थाना रबूपुरा जनपद गौतमबुद्धनगर ।
बरामदगी
1-चोरी की 12 मोटरसाइकिलें
Comments
आप सभी अपवा- youtube पर subscriber करें,, https://www.youtube.com/channel/UCV8EileiPIBYL6lUWBABQ1w?view_as=subscriber,
अपवा बेव चैनेल लॉग इन करें,
www.apwa.co.in