पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा चैकी प्रभारी लौंदा थाना अलीनगर जनपद चंदौली को अदम्य साहस हेतु प्रशंसा चिन्ह की घोषणा..

 दिनांक 28.05.2018 को उ0नि0 श्री सन्तोष कुमार, चैकी प्रभारी लौंदा थाना अलीनगर जनपद चंदौली दो आरक्षी के साथ दो मोटर साइकिलों से हाइवे पर अलग-अलग दिशाओं में गश्त करने निकले थे। गश्त के दौरान बरहुली पुलिया पर 03 संदिग्ध लोगों से रात्रि में खड़े होने का कारण पूछने एवं गाड़ी के कागजात दिखाने को कहने पर एक बदमाश द्वारा तमंचे से चैकी प्रभारी को जान से मारने की नीयत से  फायर कर दिया, जिससे वह घायल हो गये । इसी दौरान दूसरे बदमाश ने तमंचा निकालकर चैकी प्रभारी की ओर हमलावर हुआ कि चैकी प्रभारी ने गोली लगने के बावजूद तत्परता से उसके तमंचे को अपने हाथों से पकड़ लिया और जोर से अपनी ओर खींचा, जिससे तमंचे की नाल बट से अलग होकर उनके हाथ में आ गयी। बदमाशों द्वारा मोटर साइकिल से भागने का प्रयास करने पर चैकी प्रभारी द्वारा मोटरसाइकिल से चाबी निकालकर गाड़ी को गिरा दी गयी, जिससे सभी बदमाश गांव की तरफ पैदल ही भागे।  गोली की आवाज पर दोनों आरक्षी व गांव के लोग मौके पर आ गये तथा बदमाशों का पीछा किया । सूचना पर थाने का पुलिस बल भी आ गया तथा भाग रहे बदमाशों में से 02 बदमाशों की पकड़ लिया गया। घायल चैकी प्रभारी का ट्रामा सेटर वाराणसी में उपचार चल रहा है। 
    पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 श्री ओ0पी0 सिंह द्वारा उ0नि0 श्री संतोष कुमार चैकी प्रभारी लौंदा थाना अलीनगर जनपद चंदौली को इस अदम्य साहस के लिए प्रशंसा चिन्ह ;ब्वउउमदकंजपवद क्पेबद्ध से पुरस्कृत किये जाने की घोषणा की गयी। 

Comments

मुख्य समाचार

योगी आदित्यनाथ के मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय

राज्यपाल से मिले प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारी..

वर्षांत समीक्षा 2018 - मानव संसाधन विकास मंत्रालय