उत्तर प्रदेश सेवानिवृत्त कर्मचारियों की आवश्यक बैठक संगठन बुलाई गई..
आज ऑल इण्डिया फर्टिलाइजर कार्पोरेशन ऑफ़ इण्डिया वीएसएस इमलाईज एसोसिएशन से संबद्ध फर्टिलाइजर मार्केटिंग डिवीजन उत्तर प्रदेश सेवानिवृत्त कर्मचारियों की एक आवश्यक बैठक संगठन के उपाध्यक्ष श्री राम प्रसाद जी की अध्यक्षता में उनके आवास नंदपुर सेक्टर-सी जानकीपुरम लखनऊ पर की गई साथ ही इस बैठक का संचालन संगठन के सचिव श्री नवज्योति जोहरी द्वारा की गई ।आयोजित बैठक में बतौर अतिथि वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पी त्रिपाठी और संयुक्त मंत्री बेचन प्रसाद उपस्थित थे
सोमवार को संगठन के उपाध्यक्ष के घर हुई इस बैठक में सेवानिवृत्त कर्मचारियों की जनवरी सन 1992 से लंबित समस्याओं एवं जनवरी सन 1997 से पुनरक्षित वेतनमान एड हाफ पर आधारित ग्रेच्युटी का भुगतान ईपीएस 1995 का न्यनतम पेंशन 5000 रूपये प्रति माह सेवानिवृत कर्मचारियों के आश्रितों को नए निर्माणाधीन खाद कारखाने में नौकरी में प्राथमिकता जैसे मत्त्वपूर्ण मुद्दों पर वितरित चर्चा की गई जिसे श्री केपी त्रिपाठी द्वार विस्तार से बताया गया ।
इसी सन्दर्भ में संगठन के सदस्यों द्वार यह भी निर्णय लिया गया कि एसोसिएशन कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी कि अगली बैठक आगामी 29 जुलाई 2018 को लखनऊ में की जायेगी जिसमे गोरखपुर सिंदरी तालचर एवं रामगुणम यूनिट के पदाधिकारी सम्मिलित होंगे ।
सोमवार को उपाध्यक्ष के घर हुई इस बैठक में उपाध्यक्ष रामप्रसाद सचिव एन जे जौहरी एम् एल दिवाकर ,कैलाशनाथ रामप्रसाद -द्वितीय सी एच त्रिपाठी कमलापति सुरेंद्र कुमार मोती सिंह एसपी अवस्थी के एम् कुरील इस इस खत्री आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे।
"कार्तिके सिंह"
रिपोर्टर- अपवा
Comments