जनपद एटा/थाना: गैर प्रान्त से तस्करी कर लायी गयी 06 लाख रू0 कीमत की देशी शराब सहित 02 तस्कर गिरफ्तार..

दिनांक 28.05.2018 को थाना बागवाला क्षेत्रान्तर्गत वाॅछित अपराधी/संदिग्ध वाहन आदि की चेकिंग के दौरान सूचना मिलने पर परसौना जाने वाले रास्ते नहर के किनारे बने निर्माणाधीन स्कूल की दीवार के किनारे लोहाखार के देशी शराब के ठेके पर काम करने वाले धनेन्द्र व अन्य सेल्समेन गैरप्रांत की देशी शराब इकट्ठी कर रखी है। उक्त सूचना पर बताये स्थान पर जाकर घेराबन्दी कर मौके से 02 अभियुक्तों 1.बबलू यादव निवासी नगला डाड़ी थाना जैथरा एटा, 2.संजय निवासी नगला भूपाल थाना मलावन एटा बताया। मौके से 200 पेटी अवैध देशी शराब ळव्। ैच्म्ब्प्।स् ॅभ्प्ैज्ञल् वित  ेंसम पद ।तनदंबींस च्तंकमेी व्दसल तथा भारी मात्रा में उत्तर प्रदेश आबकारी से सम्बन्धित शराब के रैपर व ढक्कन बरामद किये गये। बरामद शराब की अनुमानित कीमत 06 लाख रू0 है।
    उक्त के सम्बन्ध में थाना बागवाला पर मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया।  
गिरफ्तार अभियुक्त
1.    बबलू यादव निवासी नगला डाड़ी थाना जैथरा एटा।
2.    संजय निवासी नगला भूपाल थाना मलावन एटा    

बरामदगी
1.    200 पेटी गैरप्रांतीय अवैध देशी शराब 
2.    01 मोटर साइकिल
3.    भारी मात्रा में उत्तर प्रदेश के रैपर व ढक्कन

Comments

मुख्य समाचार

योगी आदित्यनाथ के मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय

राज्यपाल से मिले प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारी..

वर्षांत समीक्षा 2018 - मानव संसाधन विकास मंत्रालय