जनपद वाराणसी/थाना चैक: 10,000-10,000 रू0 के पुरस्कार घोषित दो अपराधी गिरफ्तार..
दिनांक 25.05.2018 की रात्रि में सूचना प्राप्त हुई कि दिनांक 11.05.2018 को प्रमु साहनी हत्याकाण्ड में मु0अ0सं0 मु0अ0सं0 887/2018 धारा 147/148/149/ 34/302/ 120बी भादंवि व 7 सीएलए एक्ट के 10,000-10,00 रू0 के वांछित/ पुरस्कार घोषित अपराधी शाहपुर नहर पर किसी घटना को अंजाम देने की नियत से घूम रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा दोनों संदिग्ध व्यक्तियों की घेराबन्दी कर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त केे कब्जे से 01 पिस्टल 9एमएम, 01 जिन्दा कारतूस 9एमएम एवं 01 पिस्टल .32 बोर व 02 कारतूस .32 बोर तथा 01 मोबाइल फोन बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा गया।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त रिजवान अंसारी के विरूद्व जनपद वाराणसी के विभिन्न थानों पर डकैती व आम्र्स एक्ट के 07 अभियोग एवं अभियुक्त अफरोज अहमद अंसारी के विरूद्व जनपद वाराणसी एवं चंदौली के विभिन्न थानों में 05 अभियोग पंजीकृत हैं।
इस संबंध में गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्व थाना चैक पर अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया।
-8-
गिरफ्तार अभियुक्त
1. रिजवान अंसारी निवासी जे 35/42 नख्खीघाट जैतपुरा, वाराणसी।
2. अफरोज अहमद अंसारी निवासी जे 28/16ए आगागंज थाना जैतपुरा, वाराणसी हाल पता नख्खीघाट थाना जैतपुरा, वाराणसी।
बरामदगी
1. 01 पिस्टल 9एमएम, 01 जिन्दा कारतूस 9एमएम
2. 01 पिस्टल .32 बोर व 02 कारतूस .32 बोर
3. 01 मोबाइल
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त रिजवान अंसारी के विरूद्व जनपद वाराणसी के विभिन्न थानों पर डकैती व आम्र्स एक्ट के 07 अभियोग एवं अभियुक्त अफरोज अहमद अंसारी के विरूद्व जनपद वाराणसी एवं चंदौली के विभिन्न थानों में 05 अभियोग पंजीकृत हैं।
इस संबंध में गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्व थाना चैक पर अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया।
-8-
गिरफ्तार अभियुक्त
1. रिजवान अंसारी निवासी जे 35/42 नख्खीघाट जैतपुरा, वाराणसी।
2. अफरोज अहमद अंसारी निवासी जे 28/16ए आगागंज थाना जैतपुरा, वाराणसी हाल पता नख्खीघाट थाना जैतपुरा, वाराणसी।
बरामदगी
1. 01 पिस्टल 9एमएम, 01 जिन्दा कारतूस 9एमएम
2. 01 पिस्टल .32 बोर व 02 कारतूस .32 बोर
3. 01 मोबाइल
Comments