एसटीएफ-मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोह के 04 सदस्य गिरफ्तार..
दिनाॅंक 24-05-2018 को एस0टी0एफ0, उ0प्र0 की फील्ड इकाई इलाहाबाद को इन्दौर, मध्य प्रदेश से अवैध शराब की तस्करी करने वाले गिरोह के 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनसे भारी मात्रा में अवैध शराब की 1000 पेटी कीमती लगभग 40 लाख रूपये बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-
1- विकास सिंह उर्फ विक्कू पुत्र देवी बक्श सिंह नि0 जिलेदार का पुरवा जेवई थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़।
2- भानू प्रताप सिंह पुत्र शीतला प्रसाद सिंह नि0ग्राम परसांवा थाना अमेठी जनपद अमेठी
3- शुभम चैहान पुत्र ओंकार सिंह नि0 289 छोटा बंागड्ढा थाना एलोडमª, जिला इन्दौर, म0प्र0।
4- योगेश पुत्र समन्दर सिंह नि0 सेमलिया चाऊ थाना खुड़ैल जिला इन्दौर, म0प्र0।
बरामदगीः-
1- 1000 पेटी अवैध अंग्रजी शराब ठवउइमल ैचमबपंस ूीपेीाल.180 डण्स्ण्(बाजार कीमत लगभग 40 लाख रूपये)
2- 01 अदद ट्रक नं0 न्च्.70ब्छ.4856
3- 01 अदद बोलेरो नं0 न्च्.36ब्.5775
4- 05 अदद मोबाइल फोन
5- 01 अदद वीज़ा कार्ड
6- 01 अदद ड्राइविंग लाइसेंस
7- नगद रू0 11,150/- हजार मात्र
विगत काफी समय से सूचना प्राप्त हो रही थी, कि पंजाब, दिल्ली, मध्य प्रदेश व हरियाणा से अवैध शराब की तस्करी कर उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों जैसे इलाहाबाद, रायबरेली प्रतापगढ़, सुलतानपुर, अमेठी आदि जनपदों में अवैध कारोबार किया जा रहा है। इस सम्बन्ध में श्री अभिषेक सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0, उ0प्र0, लखनऊ द्वारा एस0टी0एफ0 की विभिन्न टीमों को इस प्रकार की सूचना को सत्यापित कर कार्यवाही हेतु निर्देश निर्गत किये गये थे, जिसके अनुपालन में श्री नवेन्दु कुमार, पुलिस उपाधीक्षक, एस0टी0एफ0, फील्ड इकाई इलाहाबाद द्वारा निरीक्षक श्री केशव चन्द्र राय के नेतृत्व में एक टीम गठित कर उपरोक्त जनपदों में अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी।
इसी क्रम में दिनाॅंक 24-05-2018 को निरीक्षक श्री केशव चन्द्र राय के नेतृत्व में आरक्षी पंकज तिवारी व आरक्षी अश्वनी कुमार सिंह मय टीम द्वारा जनपद रायबरेली में अभिसूचना संकलन का कार्य किया जा रहा था, कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि अवैध शराब की तस्करी करने वाले गैंग के कुछ सदस्य अवैध शराब से लदी ट्रक लेकर गणेशगंज बाजार से सलोन जाने वाली पुरानी सड़क के पास आने वाले हैं। इस सूचना पर विश्वास कर एवं तस्दीक करने हेतु टीम तत्काल गणेशगंज बाजार से सलोन जाने वाली पुरानी सड़क की ओर स्थानीय पुलिस को सहयोगार्थ साथ लेकर मौके पर पहुॅंच कर दबिश देकर एवं आवश्यक बल प्रयोग कर अवैध शराब की तस्करी करने वाले गैंग के 04 सदस्यों को एक ट्रक जिसमें 950 पेटी तथा एक बोलेरो जिसमें 50 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ समय लगभग 23रू35 बजे गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ पर अभियुक्त विकास उर्फ विक्कू उपरोक्त ने बताया कि यह काम पिछले कई वर्षों से भानू प्रताप सिंह उपरोक्त के साथ मिलकर कर रहा है। यह अवैध शराब वे लोग मध्य प्रदेश के इन्दौर से मंगवाते हैं। इस शराब की स्थानीय मांग व खपत अत्यधिक होने के कारण भारी मुनाफा पर स्थानीय स्तर पर ही बेंचने का अवैध व्यवसाय करते हैं। आज इस माल की डिलीवरी दिनेश अग्रवाल नि0 सुलतानपुर को देनी थी, कि गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त शुभम चैहान उपरोक्त पूछताछ पर बताया, कि इस अवैध शराब की खेप को मैं और मेरा साथी योगेश इन्दौर म0प्र0 से लाकर सलोन रायबरेली के पास विकास सिंह व भानू उपरोक्त को डिलीवरी देनी थी। इस काम के बदले मैं और मेरे साथी योगेश को भाड़े के तौर पर 15,000/-रूपये तथा माल को सकुशल गन्तव्य तक पहुॅंचा देने पर बतौर इनाम 20 से 25 हजार रूपया मिल जाता है। पूछताछ के क्रम में ही अभियुक्त भानू ने बताया कि उसे तथा विकास उर्फ विक्कू के पिता देवी बक्श सिंह को एवं कई अन्य व्यक्तियों को पकड़ी गई इसी बोलेरो गाड़ी के साथ कुछ वर्ष पहले एस0टी0एफ0 ने ही मुसाफिरखाना थानान्तर्गत अवैध शराब की तस्करी करते हुए पकड़ा था। उल्लेखनीय है कि अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले इसी गिरोह का 990 अवैध शराब दिनाॅंकः 05-04-2018 को फतेहपुर से तथा 990 पेटी अवैध शराब दिनाॅंकः 15-04-2018 को मुगलसरांय चन्दौली से तथा 1000 पेटी अवैध शराब दिनाॅंकः 24/25-05-2018 केा सलोन रायबरेली से बरामद करते हुए इस वर्ष उपरोक्त गिरोह के कुल 11 सदस्यों को गिरफ्तार कर इस गिरोह सेे अब तक करीब 1.15 करोड़ रूपये बाजार मूल्य की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई है। जिससे काफी हद तक मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले उपरोक्त गिरोह के नेटवर्क को ध्वस्त करने में एस0टी0एफ0 को सफलता प्राप्त हुई है।
उक्त संदर्भ में थाना सलोन जनपद रायबरेली में अभियुक्तों को दाखिल करके मु0अ0सं0 118/2018 धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम व 272 भा0द0वि0 पंजीकृत कराया गया है। अग्रिम कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-
1- विकास सिंह उर्फ विक्कू पुत्र देवी बक्श सिंह नि0 जिलेदार का पुरवा जेवई थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़।
2- भानू प्रताप सिंह पुत्र शीतला प्रसाद सिंह नि0ग्राम परसांवा थाना अमेठी जनपद अमेठी
3- शुभम चैहान पुत्र ओंकार सिंह नि0 289 छोटा बंागड्ढा थाना एलोडमª, जिला इन्दौर, म0प्र0।
4- योगेश पुत्र समन्दर सिंह नि0 सेमलिया चाऊ थाना खुड़ैल जिला इन्दौर, म0प्र0।
बरामदगीः-
1- 1000 पेटी अवैध अंग्रजी शराब ठवउइमल ैचमबपंस ूीपेीाल.180 डण्स्ण्(बाजार कीमत लगभग 40 लाख रूपये)
2- 01 अदद ट्रक नं0 न्च्.70ब्छ.4856
3- 01 अदद बोलेरो नं0 न्च्.36ब्.5775
4- 05 अदद मोबाइल फोन
5- 01 अदद वीज़ा कार्ड
6- 01 अदद ड्राइविंग लाइसेंस
7- नगद रू0 11,150/- हजार मात्र
विगत काफी समय से सूचना प्राप्त हो रही थी, कि पंजाब, दिल्ली, मध्य प्रदेश व हरियाणा से अवैध शराब की तस्करी कर उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों जैसे इलाहाबाद, रायबरेली प्रतापगढ़, सुलतानपुर, अमेठी आदि जनपदों में अवैध कारोबार किया जा रहा है। इस सम्बन्ध में श्री अभिषेक सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0, उ0प्र0, लखनऊ द्वारा एस0टी0एफ0 की विभिन्न टीमों को इस प्रकार की सूचना को सत्यापित कर कार्यवाही हेतु निर्देश निर्गत किये गये थे, जिसके अनुपालन में श्री नवेन्दु कुमार, पुलिस उपाधीक्षक, एस0टी0एफ0, फील्ड इकाई इलाहाबाद द्वारा निरीक्षक श्री केशव चन्द्र राय के नेतृत्व में एक टीम गठित कर उपरोक्त जनपदों में अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी।
इसी क्रम में दिनाॅंक 24-05-2018 को निरीक्षक श्री केशव चन्द्र राय के नेतृत्व में आरक्षी पंकज तिवारी व आरक्षी अश्वनी कुमार सिंह मय टीम द्वारा जनपद रायबरेली में अभिसूचना संकलन का कार्य किया जा रहा था, कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि अवैध शराब की तस्करी करने वाले गैंग के कुछ सदस्य अवैध शराब से लदी ट्रक लेकर गणेशगंज बाजार से सलोन जाने वाली पुरानी सड़क के पास आने वाले हैं। इस सूचना पर विश्वास कर एवं तस्दीक करने हेतु टीम तत्काल गणेशगंज बाजार से सलोन जाने वाली पुरानी सड़क की ओर स्थानीय पुलिस को सहयोगार्थ साथ लेकर मौके पर पहुॅंच कर दबिश देकर एवं आवश्यक बल प्रयोग कर अवैध शराब की तस्करी करने वाले गैंग के 04 सदस्यों को एक ट्रक जिसमें 950 पेटी तथा एक बोलेरो जिसमें 50 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ समय लगभग 23रू35 बजे गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ पर अभियुक्त विकास उर्फ विक्कू उपरोक्त ने बताया कि यह काम पिछले कई वर्षों से भानू प्रताप सिंह उपरोक्त के साथ मिलकर कर रहा है। यह अवैध शराब वे लोग मध्य प्रदेश के इन्दौर से मंगवाते हैं। इस शराब की स्थानीय मांग व खपत अत्यधिक होने के कारण भारी मुनाफा पर स्थानीय स्तर पर ही बेंचने का अवैध व्यवसाय करते हैं। आज इस माल की डिलीवरी दिनेश अग्रवाल नि0 सुलतानपुर को देनी थी, कि गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त शुभम चैहान उपरोक्त पूछताछ पर बताया, कि इस अवैध शराब की खेप को मैं और मेरा साथी योगेश इन्दौर म0प्र0 से लाकर सलोन रायबरेली के पास विकास सिंह व भानू उपरोक्त को डिलीवरी देनी थी। इस काम के बदले मैं और मेरे साथी योगेश को भाड़े के तौर पर 15,000/-रूपये तथा माल को सकुशल गन्तव्य तक पहुॅंचा देने पर बतौर इनाम 20 से 25 हजार रूपया मिल जाता है। पूछताछ के क्रम में ही अभियुक्त भानू ने बताया कि उसे तथा विकास उर्फ विक्कू के पिता देवी बक्श सिंह को एवं कई अन्य व्यक्तियों को पकड़ी गई इसी बोलेरो गाड़ी के साथ कुछ वर्ष पहले एस0टी0एफ0 ने ही मुसाफिरखाना थानान्तर्गत अवैध शराब की तस्करी करते हुए पकड़ा था। उल्लेखनीय है कि अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले इसी गिरोह का 990 अवैध शराब दिनाॅंकः 05-04-2018 को फतेहपुर से तथा 990 पेटी अवैध शराब दिनाॅंकः 15-04-2018 को मुगलसरांय चन्दौली से तथा 1000 पेटी अवैध शराब दिनाॅंकः 24/25-05-2018 केा सलोन रायबरेली से बरामद करते हुए इस वर्ष उपरोक्त गिरोह के कुल 11 सदस्यों को गिरफ्तार कर इस गिरोह सेे अब तक करीब 1.15 करोड़ रूपये बाजार मूल्य की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई है। जिससे काफी हद तक मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले उपरोक्त गिरोह के नेटवर्क को ध्वस्त करने में एस0टी0एफ0 को सफलता प्राप्त हुई है।
उक्त संदर्भ में थाना सलोन जनपद रायबरेली में अभियुक्तों को दाखिल करके मु0अ0सं0 118/2018 धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम व 272 भा0द0वि0 पंजीकृत कराया गया है। अग्रिम कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।
Comments