राज दर्पण क्लब ने मनाया धूम-धाम से बड़े मंगल का भण्डारा..
लखनऊ । राज दर्पण क्लब हमेशा की तरह इस बार भी बड़े मंगल को धूम धाम से मनाया, बड़े मंगल का आयोजन राज दर्पण क्लब की तरफ से किया गया, आयोजन में पंकज राय के दो बेटे ओम और शुभ ने खूब उत्साह के साथ प्रसाद वितरित किया, दोनों बच्चो की गर्मियों की छुट्टी हो गई हैं, अपवा टीम से बात करने पर दोनों बेटो ने बताया, एसे धार्मिक कार्य हमें बहुत पसंद हैं, और पापा जब ऐसे आयोजन करते हैं बहुत मजा आता हैं।

श्रधालूवो को प्रसाद वितरित करते हुए श्रीमती राय ने कहाँ जीव में एसे कार्य करने का सौभाग कभी-कभी प्राप्त होता हैं,
आयोजन साऊथ सिटी रायबरेली रोड पर किया गया, जिसमे हजारो श्रधालूवो ने प्रसाद ग्रहण किया।
कार्तिके सिंह
रिपोर्टर- अपवा
Comments