जनपद वाराणसी/थाना चैबेपुरःपुलिस कार्यवाही में 15 हजार रू0 का पुरस्कार घोषित अपराधी गिरफ्तार..

उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त अमजद उर्फ छोटू के विरूद्व जनपद चंदौली, गाजीपुर, मिरजापुर व वाराणसी के विभिन्न थानों पर चोरी, लूट, आम्र्सएक्ट,
घोखाघडी आदि के करीब एक दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं तथा थाना रोहनिया के मु0अ0सं0 35/201118 धारा 392 भादंवि व मु0अ0सं0 117/2018 धारा 420/406 भादंवि में वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु जनपद स्तर पर 25 हजार रू0 का पुरस्कार घोषित था।
गिरफ्तार अभियुक्तः
Comments