Posts

Showing posts from May, 2018

राज्यपाल ने ‘विश्व तम्बाकू निषेध दिवस’ कार्यक्रम का उद्घाटन किया तम्बाकू एक साईलेंट किलर है - श्री नाईक

Image
राज्यपाल ने ‘विश्व तम्बाकू निषेध दिवस’ कार्यक्रम का उद्घाटन किया तम्बाकू एक साईलेंट किलर है - श्री नाईक लखनऊः 31 मई, 2018 उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक ने आज किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के ब्राउन हाॅल में विश्वविद्यालय एवं नेशनल मेडिकोज आर्गनाइजेशन (अवध प्रांत) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित ‘विश्व तम्बाकू निषेध दिवस’ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्जवलित करके किया। इस अवसर पर कुलपति प्रो0 एम0एल0बी0 भट्ट, प्रो0 रमाकांत, प्रो0 सूर्यकांत, डाॅ0 विनोद जैन, प्रो0 ए0के0 त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में चिकित्सक, एम0बी0बी0एस0 के छात्र-छात्रायें एवं अनेक स्वयं सेवी संगठन से जुड़े लोग उपस्थित थे। राज्यपाल ने तम्बाकू निषेध के क्षेत्र में काम करने वाली संस्थाओं एवं व्यक्तियों को तथा पोस्टर प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।     राज्यपाल ने कहा कि ‘तम्बाकू एक साईलेंट किलर है। जनमानस को समझाने के लिये व्यवस्थित प्रयास की आवश्यकता है। युद्ध में जीतने लोग नहीं मरते उससे ज्यादा लोग तम्बाकू सेवन से मरते...

पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा मुख्यालय से सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को उनके सम्मान में विदाई..

Image
आज दिनांक 31-05-2018 को मुख्यालय पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 में नियुक्त तीन पुलिस अधिकारी/कर्मचारी श्री राजेन्द्र कुंमार शुक्ला,    उप निरीक्षक (लेखा), श्री आनन्द प्रकाश, मुख्य आरक्षी    ना0पु0 एवं श्री बाबू लाल    मुख्य आरक्षी ना0पु0 अपनी अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त हुए हैं।     पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 श्री ओ0पी0 सिंह द्वारा मुख्यालय के सभागार में उक्त कर्मचारियों के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्यालय में नियुक्त समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित थे। अध्यक्ष/संपदक- अपवा 

पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा थानों पर अतिरिक्त निरीक्षकों की नियुक्ति के सम्बन्ध में निरीक्षकों से सीधा संवाद..

Image
ओ0पी0 सिंह, पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा हाल ही में उपनिरीक्षक से निरीक्षक के पद पर हुए प्रमोशन के पश्चात निरीक्षकों की उपलब्धता के दृष्टिगत उनकी समुचित उपयोगिता के मद्देनजर जनपद के थानों पर अतिरिक्त निरीक्षक कानून-व्यवस्था व निरीक्षक अपराध के पद का सृजन करने के लिए बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें जनपद लखनऊ, सीतापुर व बाराबंकी के निरीक्षकों से सीधा संवाद किया गया।     उक्त बैठक में श्रीमती अंजू गुप्ता अपर पुलिस महानिदेशक 1090, श्री आशुतोष पाण्डेय अपर पुलिस महानिदेशक तकनीकी सेवायें, श्रीमती नीरा रावत अपर पुलिस महानिदेशक कार्मिक, सहित श्री विकास मिश्रा पुलिस अधीक्षक पश्चिमी लखनऊ, श्री दिनेश सिंह पुलिस अधीक्षक अपराध लखनऊ, क्षेत्राधिकारी बिलग्राम हरदोई सहित वरिष्ठ अधिकारी व जनपद लखनऊ से प्रभारी निरीक्षक गुड़म्बा श्री रामसूरत सोनकर, प्रभारी निरीक्षक कैसरबाग श्री डी0के0 उपाध्याय, प्रभारी निरीक्षक हजरतगंज श्री आनन्द कुमार शाही, निरीक्षक चिनहट श्री राजकुमार सिंह, निरीक्षक कृष्णानगर श्री अंजनी पाण्डेय,  जनपद बाराबंकी से प्रभारी निरीक्षक देवा श्री नरेन्द्र सिंह, प्रभारी नि...

पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 के निर्देश पर एस0आर0 अपराध एवं गिरोहबन्द अधिनियम के अन्तर्गत वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी का अभियान..

ओ0पी0 सिंह, पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा  समस्त जोनल अपर पुलिस महानिदेशक /परिक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक/पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक, प्रभारी जनपद को निर्देशित किया गया कि जनपदों में एस0आर0 अपराध एवं गिरोहबन्द अधिनियम के वांछित अपराधियों के विरूद्ध अभियान चलाकर गिरफ्तारी की जाये, विशेष रूप से ऐसे अपराधियों की गिरफ्तारी की जाये जो गंभीर अपराधों में वांछित चल रहें हैं।     उक्त अभियान में प्रभारी निरीक्षक/थाना प्रभारियों के नेतृत्व में गठित टीमों के माघ्यम से दबिश देकर की जायेगी ताकि सम्बन्धित अभियुक्त किसी भी प्रकार से गिरफ्तारी से बच न सकें।  समस्त अपर पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी भी उपरोक्त अभियान के दौरान अपने-अपने क्षेत्र/सर्किल में सक्रिय भूमिका निभायेंगे। अभियान दिनांक 29.05.2018 की रात्रि 11.00 बजे से 03.00 के मध्य चलाया गया। अभियान के सम्बन्ध में कृत कार्यवाही का विवरण निम्नवत हैः- क्र0सं0    जोन का नाम    गिरफ्तार अभियुक्तों की संख्या वाराणसी- 87,  गोरखपुर- 63,  मेरठ -54,  इलाह...

जनपद आजमगढ़/थाना तरवां: 50 हजार व 30 हजार रूपये के पुरस्कार घोषित 02 अन्तर्जनपदीय लूटेरे पुलिस कार्यवाही़ में गिरफ्तार

दिनांक-30.05.2018 को तीन अज्ञात लूटेरों द्वारा देवरिया मोड़, थाना-मेहनगर, आजमगढ़ में थाना-मेहनगर, आजमगढ़ से एक अद्द मोटर साइकिल लूट की घटना को अंजाम दिया गया । जिसके सम्बन्ध  मे थाना-मेहनगर में मु0अ0सं0-52/18 धारा 394 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया। दिनांक-31.05.2018 को रासेपुर, तरवाॅ मे चेकिंग के द्वौरान थाना-तरवाॅ आजमगढ़ द्वारा चिरईयाकोट की तरफ से आ रहें दो मोटर साइकिल पर सवार चार संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया गया, जिस पर मोटर साइकिल सवार बदमाश मो0 साइकिल की गति बढाकर तरवाॅ की तरफ भागने लगें। जिसकी सूचना पर फोर्स द्वारा घेराबंदी करने पर बदमाश मेंहनगर की तरफ भागने लगें। ग्राम-कुर्थीया के पास सामने सें आ रहें प्रभारी निरीक्षक, मेहनगर देखकर बदमाश अपने को घिरा पाकर कर पुलिस बल पर जान से मारने की नियत से फायर करने लगे, जिससे आरक्षी पवन घायल हो गया। आत्मरक्षार्थं पुलिस बल द्वारा जबावी फायर किया गया जिसमें दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गये तथा दो बदमाश मौके का फायदा उठाकर भागने मेें सफल रहें। घायलों की पहचान 50 हजार रूपया के इनामी व हिस्ट्रीसीटर (एच एस नम्बर 50 ए) पंकज दुबे उर्फ भोलू प...

पत्रकारिता एक मिशन है उसकी पवित्रता को बनाये रखें - राज्यपाल

Image
लखनऊः 30 मई, 2018  उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक ने आज सिटी मान्टेसरी स्कूल गोमती नगर विस्तार में नेशनल मीडिया क्लब द्वारा हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर आयोजित उत्तर प्रदेश के प्रथम आंचलिक पत्रकार सम्मेलन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर प्रदेश के विधि एवं न्याय मंत्री श्री बृजेश पाठक, मंत्री श्री एस0पी0 बघेल, राज्यमंत्री डाॅ0 महेन्द्र सिंह, केन्द्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, कानपुर की महापौर सुश्री प्रमिला पाण्डेय, नेशनल मीडिया क्लब के संस्थापक एवं यू0पी0 उत्तराखण्ड समय न्यूज के चैनल हेड श्री रमेश अवस्थी, संस्थापक सिटी मान्टेसरी स्कूल श्री जगदीश गांधी सहित बड़ी संख्या में विभिन्न जिलों से आये पत्रकार भी उपस्थित थे। राज्यपाल ने इस अवसर पर स्वच्छता की शपथ दिलाई तथा जनपद गोण्डा में स्वच्छता अभियान में सहयोग करने वाले पत्रकार श्री स्वयं मिश्रा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया।     राज्यपाल ने सर्वप्रथम पत्रकारिता दिवस की बधाई देते हुये कहा कि पत्रकारिता के बारे में उनका विचार रखना वैसे ही होगा जैसे काशी वालों से कोई काशी की बात करें। संविधान के तीन स्त...

राज्यपाल ने उत्तर प्रदेश शीरा नियंत्रण (संशोधन) अध्यादेश स्वीकृत किया..

 लखनऊः 30 मई, 2018  उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक ने ‘उत्तर प्रदेश शीरा नियंत्रण (संशोधन) अध्यादेश 2018’ को स्वीकृति प्रदान कर दी है। मौजूदा समय में राज्य विधान मण्डल सत्र में न होने के कारण एवं विषय की तात्कालिकता को देखते हुए राज्यपाल ने राज्य सरकार के प्रस्ताव को विधिक परीक्षणोपरान्त अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है। राज्य में चीनी मिलों में बनने वाले शीरे के संग्रह, आपूर्ति, वर्गीकरण व परिवहन तथा उसके मूल्य एवं वितरण को नियंत्रित करने के लिए पूर्व में ‘उत्तर प्रदेश शीरा नियंत्रण अधिनियम 1964’ अधिनियमित है जिसमें शीरे के अनधिकृत क्रय-विक्रय तथा परिवहन को उक्त अधिनियम में दण्डनीय अपराध घोषित करते हुए उसके लिए कारावास और अर्थदण्ड का प्रावधान किया गया था। अध्यादेश के द्वारा ‘उत्तर प्रदेश शीरा नियंत्रण अधिनियम 1964’ में कतिपय संशोधन किये गये हैं। अध्यादेश के माध्यम से पूर्व में स्थापित अधिनियम में अर्थदण्ड की राशि बढ़ाकर रू0 100 से 5,000, रू0 2,000 से 1,00,000, तथा रू0 5,000 से 2,50,000 की गयी है। अध्यादेश में प्रावधान किया गया है कि न्यायालय के आदेश पर शीरे के अवैध करोबा...

राज्यपाल ने विधान सभा अध्यक्ष को ‘बाबूूराव विष्णु पराड़कर पत्रकारिता शिखर सम्मान’ से सम्मानित किया..

Image
   उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक ने आज हिन्दी संस्थान के यशपाल सभागार में संस्था ‘रंग भारती’ एवं ‘अखिल भारतीय हिन्दी पत्रकार संघ’ द्वारा हिन्दी पत्रकार संघ’ द्वारा ‘हिन्दी पत्रकारिता दिवस’ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन किया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष श्री हृदय नारायण दीक्षित महिला कल्याण एवं पर्यटन मंत्री डा0 रीता बहुगुणा जोशी, विधायी एवं न्याय मंत्री श्री बृजेश पाठक, ‘रंग भारती’ एवं ‘अखिल भारतीय हिन्दी पत्रकार संघ के अध्यक्ष श्री श्याम कुमार सहित बड़ी संख्या में पत्रकार एवं विशिष्टजन उपस्थित थे। समारोह में राज्यपाल द्वारा श्री हृदय नारायण दीक्षित को स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र देकर ‘बाबूूराव विष्णु पराड़कर पत्रकारिता शिखर सम्मान’ से सम्मानित किया गया। रंग भारती के अध्यक्ष श्री श्याम कुमार ने राज्यपाल को इलाहाबाद का नाम पूर्व के भांति प्रयागराज करने का एक ज्ञापन भी प्रस्तुत किया। राज्यपाल ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आजादी के बाद पत्रकारों ने देश के नवनिर्माण में जहाँ योगदान किया है वहीं आधुनिक भारत के निर्माण में उनका स...

स्व0 राजेश साहनी, अपर पुलिस अधीक्षक एटीएस के पार्थिव शरीर को गार्ड आफ आनर..

Image
आज दिनांक 30-05-2018 को स्व0 राजेश साहनी, अपर पुलिस अधीक्षक एटीएस के पार्थिव शरीर को पुलिस लाइन्स, लखनऊ में गार्ड आफ आनर दिया गया तथा शोक परेड की गयी।  इस दौरान पुलिस महानिदेशक उ0प्र0, अपर पुलिस महानिदेशक, लखनऊ जोन, पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ परिक्षेत्र एवं अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।      प्रमुख सचिव गृह, उ0प्र0शासन, पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 सहित समस्त पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारीगण द्वारा ़लखनऊ स्थित भैसाकुण्ड में उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी। पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा उनके पारिवारिक सदस्यों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए, उन्हें पुलिस विभाग की तरफ से हरसम्भव सहयोग का आश्वासन दिया गया।      पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा स्व0 राजेश साहनी, अपर पुलिस अधीक्षक एटीएस की असामयिक मृत्यु की समस्त परिस्थितियों की जांच अपर पुलिस महानिदेशक, लखनऊ जोन को सौंपी गयी।   सर्वजीत सिंह सूर्यवंशी  अध्यक्ष/संपादक- अपवा 

पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा चैकी प्रभारी लौंदा थाना अलीनगर जनपद चंदौली को अदम्य साहस हेतु प्रशंसा चिन्ह की घोषणा..

 दिनांक 28.05.2018 को उ0नि0 श्री सन्तोष कुमार, चैकी प्रभारी लौंदा थाना अलीनगर जनपद चंदौली दो आरक्षी के साथ दो मोटर साइकिलों से हाइवे पर अलग-अलग दिशाओं में गश्त करने निकले थे। गश्त के दौरान बरहुली पुलिया पर 03 संदिग्ध लोगों से रात्रि में खड़े होने का कारण पूछने एवं गाड़ी के कागजात दिखाने को कहने पर एक बदमाश द्वारा तमंचे से चैकी प्रभारी को जान से मारने की नीयत से  फायर कर दिया, जिससे वह घायल हो गये । इसी दौरान दूसरे बदमाश ने तमंचा निकालकर चैकी प्रभारी की ओर हमलावर हुआ कि चैकी प्रभारी ने गोली लगने के बावजूद तत्परता से उसके तमंचे को अपने हाथों से पकड़ लिया और जोर से अपनी ओर खींचा, जिससे तमंचे की नाल बट से अलग होकर उनके हाथ में आ गयी। बदमाशों द्वारा मोटर साइकिल से भागने का प्रयास करने पर चैकी प्रभारी द्वारा मोटरसाइकिल से चाबी निकालकर गाड़ी को गिरा दी गयी, जिससे सभी बदमाश गांव की तरफ पैदल ही भागे।  गोली की आवाज पर दोनों आरक्षी व गांव के लोग मौके पर आ गये तथा बदमाशों का पीछा किया । सूचना पर थाने का पुलिस बल भी आ गया तथा भाग रहे बदमाशों में से 02 बदमाशों की पकड़ लिया गया। घायल चैकी प...

पुलिस कार्यवाही में 25,000 रू0 का पुरस्कार घोषित अपराधी गिरफ्तार..

संतकबीरनगर। दिनांक 29/30.05.2018 की रात्रि थाना धनघटा पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर ग्राम पजापतिपुर के समीप धोबी घाट के पास घेराबंदी कर अभियुक्त राजू पत्थरकट को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर, 01 जीवित 01 खोखा कारतूस व चोरी की 01 मोटरसाइकिल बरामद हुई।     उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्व जनपद संतकबीरनगर के विभिन्न थानों पर हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, चोरी व आम्र्स एक्ट आदि के एक दर्जन अभियोग पंजीकृत है, जिसकी गिरफ्तार हेतु जनपद स्तर से 25,000 रू0 का पुरस्कार घोषित है।     इस सम्बन्ध में  गिरफ्तार अभियुक्त राजू पत्थरकट निवासी ग्राम खाजों के विरूद्व थाना धनघटा पर अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा दिया गया।

पुलिस कार्यवाही में एक अभियुक्त गिरफ्तार.

मथुरा । दिनांक 29.05.2018 को थाना वृन्दावन पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर पानीगांव तिराहे के पास घेराबंदी कर अभियुक्त संदीप यादव को  गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, 02 जीवित व एक खोखा कारतूस व चोरी की एक मोटर साइकिल बरामद हुयी।      उल्लेखनीय है कि श्री जीवनदत्त शर्मा निवासी नील कमल अपर्टमेंट दयालबाग, आगरा ने थाना वृन्दावन पर सूचना दी कि दिनांक 15.05.2018 की रात्रि उसका भाई  रूप किशोर शर्मा उर्फ रूपा वृन्दावन स्थिल कार्यालय कांच के मंदिर के पास बैठा था, तभी राम प्रकाश शर्मा निवासी आगरा एवं उमेश चन्द्र शर्मा निवासी सासनी जनपद अलीगढ दो अन्य साथियों सहित आये और भाई को यह कहते हुए कि तूने अपने भाई के मुकदमें में गवाही क्यों दी है, ताबड-तोड़ गोलियाॅ चला कर हत्या कर दी, जिसके सम्बन्ध में थाना वृन्दावन पर मु0अ0सं0 623/2018 धारा 302/34 भादंवि बनाम रामप्रकाश शर्मा व उमेश चन्द्र शर्मा निवासी सासनी जनपद अलीगढ़ व दो अन्य अभियुक्त पंजीकृत है।         पूछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि चन्द्रप्रकाश उर्फ...

जनपद देवरिया /थाना लारः एक वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की 05 मोटर साइकिले बरामद..

दिनांक 30.05.2018 को थाना लार पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर सुतावर मोड़ के पास से एक वाहन चोर शमसेर अंसारी को गिरफ्तार किया।  गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे/निशादेही पर चोरी की 05 मोटरसाइकिले बरामद हुई।     पूछताॅछ पर गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि जनपद देवरिया व बलिया के विभिन्न थाना क्षेत्रों से 02 पहिया वाहनों की चोरी कर उनके नम्बर प्लेट बदलकर, फर्जी कागजात तैयार कर ग्राहक मिलने पर बेच देता था।     इस सम्बन्ध में शमसेर अंसारी को  थाना लार में  अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया।

अपवा हेल्थ न्यूज..

Image

राज्यपाल ने भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम को सम्मानित किया..

Image
लखनऊ: 29 मई 2018   उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक ने आज नेशनल इण्डियन क्रिकेट फेडरेशन फाॅर डिसएबिल्ड (आई0सी0एफ0डी0) के खिलाड़ियों को राजभवन में सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि गत माह अप्रैल में भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की दिव्यांग क्रिकेट मैच सीरीज ढाका में हुई थी जिसमें भारत की टीम सीरीज जीतकर आयी है। राज्यपाल ने फेडरेशन की ओर से टीम के सभी खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र दिया। राज्यपाल ने अपनी ओर से टीम के सभी खिलाड़ियों को रूपये ग्यारह-ग्यारह सौ नगद पुरस्कार दिया तथा रूपये पन्द्रह-पन्द्रह सौ कोच और प्रबंधक को देकर उनका उत्साहवर्धन किया। राज्यपाल ने बड़ी भावुकता से अपने विचार व्यक्त करते हुये कहा कि ‘राजभवन में कोई ऐसा बजट नहीं है। भारत की दिव्यांग क्रिकेट टीम बांग्लादेश से पहली बार जीतकर आयी है। फूल नहीं तो फूल की पंखुड़ी ही सही। छोटी सी रकम है, मेरी तरफ से छोटा सा नज़राना है। विश्वास करता हूँ कि भारत की टीम फिर जीतकर आयेगी और हम फिर स्वागत करेंगे। आपने भारत का नाम ऊंचा किया है और आगे फिर जीतने की जिम्मेदारी आपकी है। यही पूरे देश की आपसे अपेक्षा है।’ ...

राज्यपाल ने रोजा इफ्तार में शिरकत की..

Image
लखनऊः 29 मई, 2018  उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक आज श्री मुईन अहमद, पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित रोजा इफ्तार में शामिल हुए। इस अवसर पर मंत्री डाॅ0 रीता बहुगुणा जोशी, पूर्व मंत्री डाॅ0 अम्मार रिज़वी, मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली, मौलाना यासूब अब्बास सहित अन्य विशिष्टजन उपस्थित थे। सर्वजीत सिंह सूर्यवंशी अध्यक्ष/संपादक- अपवा

पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 के निर्देश पर गैर जमानती वारण्टियों की गिरफ्तारी हेतु चलाया गया अभियान

ओ0पी0 सिंह, पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा     समस्त जोनल अपर पुलिस महानिदेशक /परिक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक/पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक, प्रभारी जनपद को निर्देशित किया गया था कि जनपदों में गैर जमानती वारण्टियों की गिरफ्तारी का अभियान चलाया जाये, जो किसी अभियोग में, विशेषकर गंभीर अपराध में, आरोपी हों। मा0 न्यायालय में साक्ष्य हेतु साक्षीगणों के विरूद्व निर्गत बिना जमानती वारंट को इस अभियान में सम्मिलित न किया जाये।       उक्त अभियान में समस्त अपर पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी द्वारा अपने-अपने सर्किल में प्रभारी निरीक्षक/थाना प्रभारियों के नेतृत्व में गठित टीमों के माघ्यम से थाना क्षेत्र के गैर जमानती वारण्टियों की गिरफ्तारी का अभियान दिनांक 28/29.05.2018 की रात्रि 12.00 बजे से 04.00 के मध्य चलाया गया।     उक्त अभियान के सम्बन्ध में कृत कार्यवाही का विवरण निम्नवत हैः- क्र0सं0    जोन का नाम    गिरफ्तार अभियुक्तों की संख्या 1.    लखनऊ    606 2. ...

जनपद चंदौली/थाना मुगलसराय: 25000-25000 रू0 के 02 एवं 20000 रू0 के 02 पुरस्कार घोषित अपराधी गिरफ्तार

 दिनांक 28/29.05.2018 की रात्रि में थाना मुगलसराय क्षेत्रान्तर्गत रेलवे डाउन यार्ड के पास तालाब के किनारे से सूचना के आधार पर पुलिस कार्यवाही में 04  अपराधियों क्रमशः 1-रजत सिंह पटेल उर्फ अन्ना निवासी म0नं0 480 लाट-2 हनुमानपुर मुगलसराय जनपद चन्दौली, 2-रंजीव सिंह उर्फ गोलू सिंह राजा निवासी म0नं0 18 क तारनबारन जमनिया जनपद गाजीपुर, 3-किश्लय कान्त सिंह निवासी म0नं0 477 जमानिया रेलवे स्टेशन के पास बजरंग नगर कालोनी थाना जमानिया जनपद गाजीपुर, 4-अभिषेक पाण्डेय उर्फ बाबा निवासी रइमला थाना जमनियां जनपद गाजीपुर 5-सचिन यादव निवासी 829 बेचूपुर सुभाषनगर थाना मुगलसराय चंदौली, 6-राजबहादुर यादव उर्फ मोनू यादव निवासी सिकटिया परशुरामपुर थाना अलीनगर चंदौली को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सपन डे की हत्या की घटना में प्रयुक्त  04 आटोमेटिक पिस्टल, 10 कारतूस व 02 खोखा कारतूस व 03 मोटर साइकिलें बरामद हुई।  गिरफ्तार किये गये अपराधियों में रजत सिंह पटेल व रंजीव सिंह पर 25000-25000 रू0  एवं  किश्लय कान्त सिंह व अभिषेक पाण्डेय पर 20000-20000 रू0 का पुरस्कार घोषित था।     ...

जनपद एटा/थाना: गैर प्रान्त से तस्करी कर लायी गयी 06 लाख रू0 कीमत की देशी शराब सहित 02 तस्कर गिरफ्तार..

दिनांक 28.05.2018 को थाना बागवाला क्षेत्रान्तर्गत वाॅछित अपराधी/संदिग्ध वाहन आदि की चेकिंग के दौरान सूचना मिलने पर परसौना जाने वाले रास्ते नहर के किनारे बने निर्माणाधीन स्कूल की दीवार के किनारे लोहाखार के देशी शराब के ठेके पर काम करने वाले धनेन्द्र व अन्य सेल्समेन गैरप्रांत की देशी शराब इकट्ठी कर रखी है। उक्त सूचना पर बताये स्थान पर जाकर घेराबन्दी कर मौके से 02 अभियुक्तों 1.बबलू यादव निवासी नगला डाड़ी थाना जैथरा एटा, 2.संजय निवासी नगला भूपाल थाना मलावन एटा बताया। मौके से 200 पेटी अवैध देशी शराब ळव्। ैच्म्ब्प्।स् ॅभ्प्ैज्ञल् वित  ेंसम पद ।तनदंबींस च्तंकमेी व्दसल तथा भारी मात्रा में उत्तर प्रदेश आबकारी से सम्बन्धित शराब के रैपर व ढक्कन बरामद किये गये। बरामद शराब की अनुमानित कीमत 06 लाख रू0 है।     उक्त के सम्बन्ध में थाना बागवाला पर मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया।   गिरफ्तार अभियुक्त 1.    बबलू यादव निवासी नगला डाड़ी थाना जैथरा एटा। 2.    संजय निवासी नगला भूपाल थाना मलावन एटा     बरामदगी 1. ...

अपवा_ग्रुप

Image

राज्यपाल से मिले मुख्यमंत्री..

Image
लखनऊ: 28 मई 2018  उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक से आज राजभवन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिष्टाचारिक भेंट की तथा पुस्तक ‘सामाजिक समरसता’ की प्रति भेंट की। मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने राज्यपाल से प्रदेश के विकास से जुड़े अनेक विषयों पर भी चर्चा की। राज्यपाल को भेंट की गयी पुस्तक ‘सामाजिक समरसता’ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विचारशील व चिंतनपरक लेखों का संकलन है जिसका संपादन श्री किशोर मकवाना ने किया है तथा प्रकाशन ‘प्रभात प्रकाशन’ नई दिल्ली द्वारा किया गया है। आमजन के प्रति श्री नरेन्द्र मोदी के ममत्व भाव, सुख-दुःख में सहभागिता तथा विचार-चिंतन की श्रेष्ठता, समाज की प्रति संवेदना एवं सामाजिक समरसता के प्रति वचनबद्धता को पुस्तक में पूरी गंभीरता से प्रस्तुत किया गया है। सर्वजीत सिंह सूर्यवंशी अध्यक्ष/संपादक- अपवा 

राज्यपाल से मिले चित्रकार मोहम्मद शकील..

Image
लखनऊ: 28 मई 2018  उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक से आज राजभवन में राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित चित्रकार श्री मोहम्मद शकील ने शिष्टाचारिक भेंट की। श्री मोहम्मद शकील ने राज्यपाल के जीवन के मूलमंत्र थीम ‘चरैवेति! चरैवेति!!’ पर आधारित 30ग्20 साईज की पेंटिंग भी भेंट की।     श्री मोहम्मद शकील मूलतः तैलचित्र कलाकार हैं जिन्होंने पौराणिक ग्रंथों के प्रसंगों पर आधारित अनेक चित्रों का निर्माण किया है। श्री शकील ने आधुनिक कला के मेल से अनेक भित्ति चित्रों का भी निर्माण किया है। श्री शकील को उनकी उत्कृष्ट कला हेतु अनेक अवार्ड एवं सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है। इनकी अनेक एकल एवं समूह फोटो प्रदर्शिनियाँ उत्तर प्रदेश सहित देश के अन्य राज्यों में आयोजित हो चुकी हैं। सर्वजीत सिंह सूर्यवंशी अध्यक्ष/संपादक- अपवा 

पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 के निर्देश पर जघन्य प्रकरणों में मा0 न्यायालय में पैरवी कर सजा दिलाने का अभियान..

ओ0पी0 सिंह, पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा समस्त जोनल अपर पुलिस महानिदेशक/परिक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक/पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/ पुलिस अधीक्षक, प्रभारी जनपद को निर्देशित किया गया था कि माह अप्रैल 2018 में जघन्य एवं सनसनीखेज घटनाओं से सम्बन्धित प्रदेश के विभिन्न मा0 न्यायालयों द्वारा ऐसे प्रकरण जिनसे कानून-व्यवस्था प्रभावित हुई हो, के सम्बन्ध में प्रभावी पैरवी करना सुनिश्चित करें। पुलिस महानिदेशक, अभियोजन को भी इस आशय का पत्र प्रेषित किया गया था कि जघन्य एवं सनसनीखेज घटनाओं के ऐसे प्रकरणों, जिससे कानून-व्यवस्था प्रभावित हो, में मा0 न्यायालयों में साक्ष्य एवं साक्षियों को प्रस्तुत कराकर समुचित प्रभावी पैरवी कराकर उक्त अभियोगों में निर्णय कराना सुनिश्चित करें। उक्त क्रम में माह-अप्रैल में पुलिस/अभियोजन की प्रभावी पैरवी से प्रदेश के विभिन्न मा0न्यायालयों द्वारा ऐसे निर्णीत प्रकरणों का विवरण निम्नवत हैः- जनपद लखनऊ में जघन्य/सनसनीखेज घटनाओं के कुल 04 मुकदमें निर्णीत हुए 08 अभियुक्तों को दोष सिद्व किया गया। (1.थाना मानकनगर जनपद लखनऊ के मु0अ0सं0 72/2011 धारा 364/302/201 भ...

जनपद बाराबंकी/थाना मसौली: 03 वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की 10 मोटर साइकिले बरामद..

दिनांक 28.05.2018 को थाना मसौलीे पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर ग्रगाम कोटवा से 03 वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे/निशादेही पर चोरी की 10 मोटर साइकिले बरामद हुई।      पूछताॅछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि जनपद बाराबंकी के विभिन्न थाना क्षेत्रों से 02 पहिया वाहनों को चुराकर उनके नम्बर प्लेट बदलकर, फर्जी कागजात तैयार कर ग्राहक मिलने पर बेच देते हैं।  गिरफ्तार अभियुक्त 1.    कपिल शर्मा निवासी कुरथरा थाना मसौली जनपद बाराबंकी। 2.    रबी अहमद निवासी कुरथरा थाना मसौली जनरपद बाराबंकी। 3.    गुड्डू रिनवासी उसरी थाना मसौली बाराबंकी  बरामदगी 1.    चोरी की 10 मोटर साइकिलें

जनपद फिरोजाबाद/थाना शिकोहाबाद: अवैध शस्त्र बनाते 02 अभियुक्त गिरफ्तार..

 दिनांक 27.05.2018 को थाना शिकोहाबाद पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर नौशेरा पुल के पास से अवैध शस्त्र बनाते 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे/मौके से 04 तमंचे 315 बोर, 01 तमंचा 12 बोर, 15 तमंचे अद्र्वनिर्मित 315 बोर, अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री, पुर्जे उपकरण बरामद हुये।      इस सम्बन्ध में थाना शिकोहाबाद पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया।  गिरफ्तार अभियुक्त 1-   मानपाल पुत्र अनूप सिंह नि0 नगला इमलिया थाना पिलुआ जनपद एटा हाल निवासी       चन्द्रनगर टेढ़ी बगिया थाना एत्माद्दौला जनपद आगरा।  2-  राजू पुत्र जगदीश नि0 ग्राम मलौरा थाना निधौली कला जनपद एटा हाल निवासी चन्द्रनगर       टेढ़ी बगिया थाना एत्माद्दौला जनपद आगरा बरामदगी 1.    04 तमंचे 315 बोर 2.    01 तमंचा 12 बोर 3.    15 तमंचे अद्र्वनिर्मित 315 बोर 4.    अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री, पुर्जे उपकरण

जनपद चंदौली/थाना अलीनगर-उ0नि0 को गोली मारने वालेे दो अभियुक्त गिरफ्तार..

दिनांक 28-05-2018 को समय 00ः20 बजे थाना अलीनगर पुलिस को क्षेत्र में कच्छा बनियान गिरोह के होने की सूचना पर चैकी इंचार्ज लौंदा उ0नि0 श्री संतोष कुमार मय हमराही कां0 राजेन्द्र यादव व कां0 पंकज वर्मा के गस्त मे मामूर थे कि नई कोर्ट पुलिया पर बैठे तीन संदिग्धो को टोकने पर उन लोगों ने उ0नि0 उक्त को गोली मार दी। घायल उ0नि0 को बीएचयू ट्रामासेन्टर मे भर्ती कराया गया जहाॅ पर समुचित इलाज हो रहा हैै, स्थिति खतरे से बाहर है। पुलिस बल द्वारा बदमाश कृष्णा विश्वकर्मा पुत्र राकेश नि0 कमालपुर थाना धीना चन्दौली, पंकज जायसवाल नि0 उक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, जीवित व खोखा कारतूस बरामद हुए। एक बदमाश फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।     गिरफ्तार अभियुक्त   1-कृष्णा विश्वकर्मा पुत्र राकेश नि0 कमालपुर थाना धीना चन्दौली। 2-पंकज जायसवाल नि0 कमालपुर थाना धीना चन्दौली। बरामदगी  1-एक तमंचा 315 बोर, जीवित व खोखा कारतूस,

जनपद श्रावस्ती/थाना सिरसिया: पुलिस कार्यवाही में 25,000 रू0 का पुरस्कार घोषित अपराधी गिरफ्तार..

दिनांक 27.05.2018 को थाना सिरसिया पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर अण्टा तिराहा से पुरस्कार घोषित अपराधी एवं उसके दो साथियो की गिरफ्तारी हेतु घेराबंदी की गयी तो बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी, जिससे आरक्षी जितेन्द्र गौड़ घायल हो गया। पुलिस टीम द्वारा की गयी आत्मरक्षार्थ फायरिंग में एक बदमाश बालक राम घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार किया गया। मौके से दो बदमाश फरार हो गये, जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर, 03 जीवित 02 खोखा कारतूस बरामद हुई। घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया।     उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्व जनपद श्रावस्ती व बलरामपुर के विभिन्न थानों पर चोरी, लूट, भयादोहन व आम्र्स एक्ट आदि के 10 अभियोग पंजीकृत है तथा गिरफ्तार अभियुक्त थाना सिरसिया के मु0अ0सं0 3098/17 धारा 382/307 भादवि में वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु जनपद स्तर से 25,000 रू0 का पुरस्कार घोषित है। गिरफ्तार अभियुक्त 1-बालक राम निवासी प्रतापबलीपुरवा थाना सिरसिया जनपद श्रावस्ती। बरामदगी 1-01 तमंचा ...

जनपद गौतमबुद्वनगर/थाना सूरजपुर: पुलिस कार्यवाही में तीन लुटेरे गिरफ्तार..

चोरी/लूट की दो मोटर साइकिलें बरामद दिनांक 26.05.2018 को सायं थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर मकोड़ा गोल चक्कर के पास से तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से लूट/चोरी की दो मोटर साइकिलें, 01 तमंचा 315 बोर, 02 जीवित, 01 खोखा कारतूस, 01 तमंचा 12 बोर, 02 जीवित कारतूस बरामद हुये। इस सम्बन्ध में थाना सूरजपुर पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया। -2- गिरफ्तार अभियुक्त 1-मोनू गुर्जर निवासी ग्राम गावड़ी थाना कोतवाली जनपद बागपत। 2-अजय उर्फ शाका निवासी नवादा थाना दनकौर जनपद गौतमबुद्वनगर। 3-लवीस गुर्जन निवासी गांव कन्डौली थाना बागपत जनपद बागपत। बरामदगी 1- लूट/चोरी की दो मोटर साइकिलें। 2-01 तमंचा 315 बोर, 02 जीवित, 01 खोखा कारतूस। 3-01 तमंचा 12 बोर, 02 जीवित कारतूस।

जनपद आगरा/थाना शमसाबाद: दो लुटेरे गिरफ्तार..

दिनांक 26/27.05.2018 की रात्रि थाना शमसाबाद पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर कैलारा रोड से दो लुटेरों धर्मेन्द्र व सोनू को गिरफ्तार किया गया । तीन बदमाश मौके से फरार हो गये, जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर व दो जीवित कारतूस व लूट के 2200 रूपये बरामद हुये।    उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध जनपद आगरा के विभिन्न थानों पर चोरी, लूट, डकैती व आम्र्स ऐक्ट के आधा आधा दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं। बरामद नकदी थाना शमसाबाद के मु0अ0सं0 174/17 धारा 395 भादवि से सम्बन्धित है। गिरफ्तार अभियुक्त 1-धर्मेन्द्र निवासी कुतुकपुर गोला थाना फतेहाबाद जनपद आगरा। 2-सोनू निवासी डल्लो की मढ़ैया थाना राजाखेड़ा जनपद धौलपुर, राजस्थान।   बरामदगी 1-01 तमंचा 315 बोर, 02 जीवित कारतूस।  2-लूट के 2200 रू0 नगद।  जनपद हाथरस/थाना सिकन्दराऊ: एक मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार, 15 लाख रू0 का नाजायज गांजा बरामद     दिनांक 26/27.05.2018 की रात्रि थाना सिकन्दराऊ व क्राइंम ब्रांच की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार ...

एसटीएफ: अन्तर्राज्यीय स्तर पर मादक पदार्थो (गाँजे) की तस्करी करने वाले गिरोह के 02 सदस्य गाँजे सहित गिरफ्तार..

दिनांक-27-05-2018 को एस0टी0एफ0 उत्तर प्रदेष को अन्तर्राज्यीय स्तर पर मादक पदार्थांे (गाँजे) की तस्करी करने वाले गिरोह के 02 सदस्यों को गिरफ्तार कर लगभग 1.6 करोड़ की गाँजा प्राप्त करने मंे उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की गयी। गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः- 1.    मनोज सोनी पुत्र स्व0 हरिष्चन्द्र नि0 म0नं0 325 मोहल्ला बजरंग नगर थाना सविल लाइन, छतरपुर, मध्य प्रदेष। 2.    रामसिरोमनी कुषवाहा पुत्र राजाराम नि0 बेहटा तहसील गुन्नौर जनपद पटना, म0प्र0। बरामदगीः- 1.    22 कुन्तल 83 कि0ग्रा0 गांजा (मूल्य लगभग रूपया 1.6 करोड़) 2.    ट्रक 10 टायरा नं0 सीजी-07-सीए-4481 3.    02 अदद मोबाईल फोन 4.    रूपये 4200/- नगद।   विगत काफी दिनों से एस0टी0एफ0 उत्तर प्रदेश को आन्ध्र प्रदेश, उड़ीसा, बिहार, आसाम व छत्तीसगढ़ आदि राज्यों से मादक पदार्थो की अन्तर्राज्यीय स्तर पर तस्करी करने वाले गिरोहों के सक्रिय होने की सूचनाये प्राप्त हो रही थीं। इस सम्बन्ध में श्री अभिषेक सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0, उ0प्र0 द्वा...

हवाई अड्डे पर राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री ने किया उप राष्ट्रपति एम0 वेंकैया नायडु का स्वागत..

Image
लखनऊ: 26 मई 2018 उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक ने आज चैधरी चरण सिंह हवाई अड्डे पर मुख्यमंत्री एवं मंत्रिमण्डल के सदस्यों सहित उप राष्ट्रपति श्री एम0 वेंकैया नायडु का स्वागत किया। उप राष्ट्रपति श्री एम0 वेंकैया नायडु हवाई अड्डे से राजभवन आये। उप राष्ट्रपति के सम्मान में राजभवन में मध्याह्न भोज का आयोजन किया गया था। मध्याह्न भोज के पश्चात् उप राष्ट्रपति श्री एम0वेंकैया नायडु ने लखनऊ में आयोजित कार्यक्रमों में सहभाग करने के लिए प्रस्थान किया। सर्वजीत सिंह सूर्यवंशी अध्यक्ष/संपादक- अपवा

जनपद आजमगढ़/थाना कप्तानगंज: पुलिस कार्यवाही में 25-25 हजार रू0 के पुरस्कार घोषित दो अपराधी गिरफ्तार..

 दिनांक 26.05.2018 को थाना कप्तानगंज पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर पासीपुर नहर पुलिस के पास बदमाशों की घेराबंदी की गयी तो, बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी, जिससे आरक्षी प्रमोद कुमार घायल हो गया। पुलिस टीम द्वारा की गयी आत्मरक्षार्थ फायरिंग में बदमाश रितेश सिंह घायल हो गया। उक्त घायल बदमाश व उसके साथी अनुराग को गिरफ्तार किया गया। एक बदमाश मौके से फरार हो गया, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 01 पिस्टल 32 बोर, 02 खोखा कारतूस, 01 तमंचा 315 बोर, 01 जीवित 02 खोखा कारतूस बरामद हुई। घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया।     उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्व जनपद अम्बेडकर नगर व आजमगढ़ के विभिन्न थानों पर हत्या, हत्या का प्रयास, लूट व आम्र्स एक्ट आदि के 10 अभियोग पंजीकृत है, जिसकी गिरफ्तारी हेतु 25-25 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित है।     इस संबंध में गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्व थाना कप्तानगंज पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त 1-रितेश सि...

एसटीएफ: जनपद-बाराबंकी, लखनऊ व फर्रूखाबाद में सनसनीखेज डकैती व हत्या करने वाले बावरिया गिरोह के रूपया 50,000/- का इनामी अपराधी गिरफ्तार..

दिनांक-25-05-2018 को एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश के जनपद-बाराबंकी, लखनऊ, फर्रूखाबाद में सनसनीखेज डकैती व हत्या करने वाले बावरिया गिरोह के सदस्य व रूपया 50,000/- का इनामी अपराधी दयाराम बावरिया को गिरफ्तार करने मे उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।  गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः     दयाराम बावरिया पुत्र स्व0 पप्पू बावरिया नि0 बबनी खेड़ा, रेलवे क्रासिंग के पास जनपद पलवल, हरियाणा। हाल पता जैन मन्दिर के पास, आनन्द नगर, भरतपुर, राजस्थान। गिरफ्तार अभियुक्त से बरामदगीः- 1-    एक जोड़ी पायल चाँदी व एक जोड़ी बिछिया सम्बंधित मु0अ0सं0             83/18 धारा 396/412/34 थाना काकोरी, लखनऊ। 2-    एक जोड़ी हाथफूल चाँदी व एक जोड़ी बिछिया सम्बंधित मु0अ0सं0             85/18 धारा 395/397/412/34 थाना काकोरी, लखनऊ। 3-    एक तमंचा 315 बोर मय दो जीवित कारतूस 315 बोर एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश द्वारा विगत दिनों लखनऊ, बाराबंकी व फर्रूखाबाद जनपदों में की गयी सनसनीखेज डकैती, हत्या...

एसटीएफः मुन्ना बजरंगी गैंग के दो कुख्यात अपराधी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार..

    दिनांकः 25-05-2018 को उत्तर प्रदेश के जनपद गोरखपुर के थाना खोराबार क्षेत्रान्तर्गत एस0टी0एफ0 टीम द्वारा मुन्ना बजरंगी गिरोह के 02 कुख्यात अपराधी अंश एवं संदीप यादव को साहसिक पुलिस मुठभेड में गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई है। अभियुक्तगण का विवरण 1-    अंश उर्फ बबुआ उर्फ छोटू पुत्र कान्ता निवासी खानपुर पतेह थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़। 2-     संदीप यादव पुत्र देवेन्द्र यादव निवासी हैदरपुर थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़। बरामदगी 1-    02 अदद तमन्चा 315 बोर 2-     तीन अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर 3-     02 अदद खोखा कारतूस 315 बोर 4-     एक अदद चोरी की सुपर स्पलेण्डर मो0 साइकिल बिना नम्बर की। 5-     रू0-960/- नकद। 6-     02 अदद मोबाइल फोन।      एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को विगत काफी दिनों से सूचना प्राप्त हो रही थी कि पूर्वांचल के जनपदों में मुन्ना बजरंगी गंैग का सदस्य अमन सिंह जो वर्तमान समय में धनबाद (झारखण्ड) जेल में नीरज सिंह हत...