राज्यपाल ने ‘विश्व तम्बाकू निषेध दिवस’ कार्यक्रम का उद्घाटन किया तम्बाकू एक साईलेंट किलर है - श्री नाईक
राज्यपाल ने ‘विश्व तम्बाकू निषेध दिवस’ कार्यक्रम का उद्घाटन किया तम्बाकू एक साईलेंट किलर है - श्री नाईक लखनऊः 31 मई, 2018 उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक ने आज किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के ब्राउन हाॅल में विश्वविद्यालय एवं नेशनल मेडिकोज आर्गनाइजेशन (अवध प्रांत) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित ‘विश्व तम्बाकू निषेध दिवस’ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्जवलित करके किया। इस अवसर पर कुलपति प्रो0 एम0एल0बी0 भट्ट, प्रो0 रमाकांत, प्रो0 सूर्यकांत, डाॅ0 विनोद जैन, प्रो0 ए0के0 त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में चिकित्सक, एम0बी0बी0एस0 के छात्र-छात्रायें एवं अनेक स्वयं सेवी संगठन से जुड़े लोग उपस्थित थे। राज्यपाल ने तम्बाकू निषेध के क्षेत्र में काम करने वाली संस्थाओं एवं व्यक्तियों को तथा पोस्टर प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। राज्यपाल ने कहा कि ‘तम्बाकू एक साईलेंट किलर है। जनमानस को समझाने के लिये व्यवस्थित प्रयास की आवश्यकता है। युद्ध में जीतने लोग नहीं मरते उससे ज्यादा लोग तम्बाकू सेवन से मरते...