गोरखपुर SSP डॉ सुनील गुप्ता की गोरखपुर पुलिस ने फिर दिखाई मानवता।
SSP के पेशी के कंप्यूटर ऑपरेटर प्रभव कुमार ने दिखाई मानवता।
अपना खून दे कर बचाई मरीज की जान।
रचित हॉस्पिटल में एक मरीज खून की कमी से जिंदगी और मौत से जूझ रहा था।
सूचना पर SSP के पेशकार नीरज राय के साथ अस्पताल पहुँचे प्रभव कुमार।
अपना खून देकर बचाई मरीज की जान।
मरीज के परिजनों ने बहते हुए आशुओँ के साथ गोरखपुर पुलिस का किया शुक्रिया।
जिसने भी सुना SSP की गोरखपुर पुलिस की सरहाना की।
Comments