प्रधान प्रतिनिधि ग्राम सभा बघराई डॉ0 चन्द्रभान राय एवम प्राथमिक शिक्षक संघ बांसगांव ब्लॉक के पूर्व मंत्री राजीव राय द्वारा बांटा गया मास्क, सेनेटाइजर एवं साबुन

** आज दिनांक 24 अप्रैल 2020 को ग्राम सभा बघराई में डॉ चन्द्रभान राय प्रधान प्रतिनिधि , राजीव राय पूर्व मंत्री प्राथमिक शिक्षक संघ बांसगांव,कोतवाल बांसगांव सी0पी0 जैसल,वरिष्ठ समाजसेवी एवम वार्ड 58 से जिला पंचायत प्रत्यासी धनन्जय राय ने ग्राम सभा बघराई में लगभग 500 लोगो को मास्क,सेनेटाइजर,डिटोल, लाइफबॉय साबुन आदि वितरित किया गया।इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के पूर्व मंत्री राजीव राय ने सभी से सोशल डीस्टेनसिंग का पालन के करते हुए राहत सामग्री का वितरण कराया।उन्होंने कहा कि इस कोरोना नामक  महामारी से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग एवम लॉक डाउन का पालन करना सभी सुनिश्चित करे।बांसगांव के नवागत कोतवाल सी पी जैसल ने इस काम की भूरी भूरी प्रसंशा की एवम सभी से लॉक डाउन एवम सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णतः पालन करने के लिए आग्रह किया।प्रधान प्रतिनिधि डॉ चन्द्रभान राय आगन्तुको के प्रति आभार व्यक्त किया एवम सबसे लॉक डाउन एवम सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का आग्रह किया।जिला पंचायत प्रत्यासी धनन्जय राय ने भी सभी से लॉक डाउन एवम सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा।इस अवसर पर सुबास राय,सोमनाथ राय,हनुमान राय,दयाशंकर राय,नक्षत्र यादव,,अवधेश राय,पराग यादव,अमित राय,टुनटुन राय,राजू राय,बुद्धिसागर राय आदि लोग उपस्थित रहे।।

Comments

मुख्य समाचार

योगी आदित्यनाथ के मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय

राज्यपाल से मिले प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारी..

वर्षांत समीक्षा 2018 - मानव संसाधन विकास मंत्रालय