हरदोई:डाक विभाग ने लॉक डाउन के दौरान 17 हज़ार खाताधारकों के घर जाकर किया 2 करोड़ से अधिक रुपयों का भुगतान, आप भी जानें
इस लॉक डाउन में हरदोई जिले के डाक विभाग द्वारा दिया गया योगदान इस दौरान सिर्फ प्रदेश ही नहीं पूरे देश मे चर्चा का विषय बना हुआ है।प्रधान डाक घर हरदोई ने एक दिन में ही इतनी अधिक संख्या में आधार इनेबेल्ट सिस्टम के माध्यम से लोगों को घर घर जाकर पैसा उपलब्ध कराया है कि ये एक रिकॉर्ड बन गया और इंडिया में हरदोई डाक घर ने अव्वल स्थान हासिल किया है।एक दिन में डाकियों के जरिये 5 हज़ार से अधिक लाभार्थियों को लाखो रुपयों की धनराशि का भुगतान कराया गया।तो इस लॉक डाउन में घर घर जाकर दस हज़ार तक का भुगतान देना भी डाक घर की बेहद कारगर मुहीम बनी हुई है।इससे लोगों को घर बैठे ही रुपये मिल जा रहा हैं और उन्हें बैंकों के चक्कर लगाने को मजबूर नहीं होना पड़ रहा है और वे लॉक डाउन का पालन भी कर पा रहे हैं।
-हरदोई डाक विभाग द्वारा आधार इनेबेल्ड पेमेंट सिस्टम से सभी बैंक खाताधारकों को घर बैठे खाते से भुगतान की सुविधा दी जा रही है। जिस कारण बैंकों में उमड़ रही बेकाबू भीड़ पर भी अंकुश लगेगा और लोग कोरोना वायरस से भी बच सकेंगे और लॉक डाउन का पालन भी कर सकेंगे।डाक अधीक्षक हरदोई एस के जैन ने बताया कि जनपद में डाक विभाग के कर्मचारियों द्वारा 28 दिन में अब तक 17 हजार 500 खाताधारकों को 2 करोड रुपए से अधिक का भुगतान किया जा चुका है। उन्होंने बताया इसके अलावा डाक विभाग ने हरदोई में आधार इनेबेल्ड पेमेंट सिस्टम के माध्यम से पूरे देश में अव्वल रहकर एक ही दिन में भुगतान करने का रिकॉर्ड भी बनाया है। तो डाक विभाग हरदोई द्वारा जिले की सभी शाखाओं के माध्यम से एक ही दिन में 5026 खाताधारकों से संपर्क कर उन्हें 45 लाख 55 हजार 575 का भुगतान किया जाना प्रदेश और देश में चर्चा का विषय भी बना हुआ है।विधिवत जानकारी से डाक अधीक्षक एस के जैन ने अवगत कराया।सुनिए उन्हीं की जुबानी।कैसे बनाया डाक विभाग हरदोई ने देश मे अव्वल होने का रिकार्ड।
Comments