व्यवस्था व उपाय के प्रति सचेत है, इटवा तहसील प्रशासन ।
सिद्धार्थ नगर के इटवा तहसीस प्रशासन , व्यवस्था के प्रति अपना उत्तरदायित्वपूरी तरह से सर्तक होकर पूरा कर रहा है। लाक डाऊन पार्ट-2 के चलते , तहसील क्षेत्र में में आये हुए वाहरी लोग को क्वारंटीन कराकर उनकी देखभाल व सुरक्षा पर पूरा ध्यान केन्द्रित किये हुये है। पुलिस की पैनी नजन ने भिवन्डी महाराष्ट्र से घर जा रहे लोगों को एक पीकप पर पकड़ा और उसे अल फारूख इन्टर कालेज पर पहुंचा दिया गया । उपजिलाधिकारी श्री विकास कश्यप तथा क्षेत्राधिकारी श्री यश त्रिपाठी तहसीलदार इटवा के साथ पहुंच कर जानकारी हासिल कर स्वास्थ टीम को बुलवाकर जाँच करायी तथा उनके खाने की व्यवस्था कर खाना खिलवाकर उन्हें उनके क्षेत्र में क्वारंटीन होने के लिये पुलिस संरक्षण में भेजा गया, जिसमें 19 लोग डुमरियागंज, 14 लोग बाँसी, 2 लोग कपिलवस्तु क्षेत्र ,2 लोग शोहरतगढ़ क्षेत्र में व्यवस्था कर मेंजवाया तथा बाकी लोगों को राम मनोहर लोहिया डिग्री का लेज में सेन्टर वनाकर रखा गया है तथा उनके खाने पीने की व्यवस्था पर पूरा ध्यान दिया जा २हा है।
प्रमोद भट्
अपवा ब्यूरो चीफ
सिद्धार्थनगर
प्रमोद भट्
अपवा ब्यूरो चीफ
सिद्धार्थनगर
Comments