25 हजार रू0 का पुरस्कार घोषित अपराधी गिरफ्तार 01 तमंचा 315 बोर मय 02 जीवित कारतूस बरामद

दिनांक 17.04.2020 को थाना कोसीकलां पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर ग्राम चैडरस नाले के पुल के पास घेराबंदी कर पुरस्कार घोषित अपराधी भूर्री उर्फ शाहरूख को गिरफ्तार किया गया। 
गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर मय 02 जीवित कारतूस बरामद हुए। 
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त उपरोक्त द्वारा दिनांक 28.01.2020 को अवैध हथियारों की तस्करी की सूचना पर गयी पुलिस टीम पर ग्राम नगला सिरौली थाना कोसीकलां में जाने से मारने की नियत से फायर कर दिया था, जिसमें उ0नि0 श्री अजय अवाना तथा एक आम व्यक्ति श्री अमर सिंह गोली लगने से घायल हो गये थे, जिसकी उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी थी एवं उ0नि0 उपरोक्त वर्तमान में नोएडा के अस्पताल में उपचाराधीन हैं।  उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना कोसीकलां पर मु0अ0सं0 51/2020 धारा 302/307 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था, जिसमें अभियुक्त की गिरफ्तारी पर जनपद स्तर से 25 हजार रू0 का पुरस्कार घोषित था। गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी हैं, जिसके विरूद्ध जनपद के विभिन्न थानों में हत्या, हत्या का प्रयास, आम्र्स एक्ट आदि के कई अभियोग पंजीकृत हैं।
इस सम्बन्ध में थाना कोसीकलां पर विधिक कार्यवाही की जा रही है। 
गिरफ्तार अभियुक्त
1. भूर्री उर्फ शाहरूख निवासी नगला सिरौली थाना कोसीकलां जनपद मथुरा। 
बरामदगी
1. 01 तमंचा 315 बोर मय 02 जीवित कारतूत(आलाकत्ल)

Comments

मुख्य समाचार

योगी आदित्यनाथ के मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय

राज्यपाल से मिले प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारी..

वर्षांत समीक्षा 2018 - मानव संसाधन विकास मंत्रालय