कैंपियरगंज के चौमुखा मे कराया गया सेनेटाईजेशनकैंपियरगंज।
गोरखपुर।कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोग अपने घर में रहकर कोरोना को हराने का प्रयास कर रहे है तो इस संकट के समय में युवा संकल्प फाउन्डेशन लगातार जनहित कार्यों को कर रही है। इसी क्रम में आज युवा संकल्प फाउन्डेशन ने डी.पी. मोटर्स गोरखपुर के प्रो. नितिन मातनहेलिया के सहयोग से थाना परिसर के सामने से सेनेटाईजेशन कार्य का शरुवात करते हुए वीर बहादुर सिंह चौराहे से सम्पूर्ण बाजार, हॉस्पिटल कालोनी, गौरीपुर, इन्दरपुर, ब्लॉक रोड सहित पूरे नगर का सेनेटाईजेशन टैंकर के द्वारा कराया गया।डी.पी. मातनहेलिया के प्रो. नितिन मातनहेलिया ने कहा कि सभी को आगे आकर कोरोना वायरस को भगाने के लिए मिलजुल कर सहयोग करना होगा , तभी इस वायरस को भगाया जा सकता है। इस अवसर पर नितिन मातनहेलिया, गणेश दत्त त्रिपाठी, शमशेर बहादुर सिंह, मनोज जायसवाल, युवा संकल्प फाउन्डेशन के मोहित कुमार, देवेश श्रीवास्तव, सोनू गुप्ता, बलराम जायसवाल, अमित जायसवाल, शिव कुमार वर्मा, प्रभाकर अग्रहरी, नीरज जायसवाल, सुरेश मौर्या, दीपक जायसवाल,सन्नी मोदनवाल, विशाल वर्मा, शुभम अग्रहरी, अभिनव जायसवाल, पंकज श्रीवास्तव, आशुतोष पाठक और बृजेश जायसवाल उपस्थित रहे।
Comments