नगर सर्किल के थाना प्रभारियों के साथ एसपी सिटी ने की बैठक
गोरखपुर। कोविड-19 कोरोना वायरस संक्रमण महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए एवं पवित्र माह रमजान के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग बनाते हुए लॉक डाउन का पालन कराने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ सुनील गुप्ता के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नगर डॉक्टर कौस्तुभ नगर सर्किल के सभी थाना प्रभारियों के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पुलिस ऑफिस अपने कार्यालय में बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि लॉक डाउन का सत प्रतिशत सोशल डिस्टेंसिंग बनाते हुए पालन कराया जाए बिना पास के किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की छूट न दी जाए इसके साथ ही रमजान के पवित्र त्योहार को दृष्टिगत रखते हुए सभी रोजेदार अपने-अपने घरों में नमाज सोशल डिस्टेंसिंग बनाते हुए अदा करते हुए अपने अपने धरो में सहरी करें सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में इसका अनुपालन कराएं। बैठक में थाना प्रभारी कोतवाली, कैंट, गोरखनाथ, शाहपुर, तिवारीपुर ,खोराबार ,रामगढ़ ताल, मौजूद रहे।
Comments