बक्शीपुर केंद्र की विद्युत आपूर्ति कल रहेगी बाधित
गोरखपुर। विद्युत वितरण खंड द्वितीय के अधिशासी अभियंता यदुनाथ राम ने बताया कि बक्शीपुर विद्युत उपकेंद्र के 33/11 kv के स्विच में प्रीवेंटिव अनुरक्षण का कार्य किया जाएगा जिसके कारण बक्शीपुर विद्युत उपकेंद्र में विद्युत आपूर्ति पा रहे मोहल्ले इस्माइलपुर खूनीपुर मुफ़्तीपुर हठ्ठी माई स्थान दिलेजाकपुर दीवान बाजार बेनीगंज जाफरा बाजार घसीकटरा मिर्जापुर नसीराबाद बक्शीपुर आदि की विद्युत आपूर्ति 1 मई 2020 को सुबह 10:00 बजे से 1:00 बजे तक बाधित रहेगी ऐसे में लोग अपने जरूरी कार्य सुबह 10:00 बजे से पहले पूरा कर ले और पानी की टंकी को भर ले। जिससे उन्हें पानी की दिक्कत ना आए।
Comments