पाली थाने के एक व्यक्ति ने महाराष्ट्र में फांसी लगाकर की खुदकुशी
हरदोई पाली थाना क्षेत्र के ग्राम सलौनी निवासी प्रेमपाल (32) अपने परिवार में पत्नी व तीन बच्चों को गांव में छोड़कर उनका भरण पोषण करने के लिए महाराष्ट्र के सतारा जिले में मेहनत मजदूरी करने गया था। उसके साथ उसके चचेरे भाई भी वही रहकर काम करते थे। परिजनों के मुताबिक गुरुवार की रात प्रेमपाल ने घर पर फोन से बात भी की थी। वह लॉक डाउन की बजह से घर न आ पाने के कारण परेशान था। उसके बाद वह सोने चला गया। शुक्रवार की सुबह उसका शव पास के ही खेत में खड़े एक पेड़ से लटकता मिला। जैसे ही घटना की जानकारी परिजनों को लगी तो घर में कोहराम मच गया। वहीं सतारा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के किये भेज दिया है। परिजनों के मुताबिक अभी उन्हें महाराष्ट्र जाने की प्रशासन से अनुमति नही मिली है। और न ही वहां से शव लाने की महाराष्ट्र सरकार ने अनुमति दी है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
Comments