होमगार्ड की पत्नी को एसपी ट्रैफिक ने दिया आर्थिक सहायता ड्यूटी के दौरान अचानक खराब हो गई थी तबीयत

गोरखपुर। लॉक डाउन के दूसरे चरण में काली मंदिर के पास ड्यूटी कर रहे पीआरडी होमगार्ड के जवान की अचानक तबीयत खराब हो गई थी जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसे पैरालाइसिस का अटैक हुआ था। शुक्रवार को गर्ग हॉस्पिटल में भर्ती होमगार्ड जवान अंगद गुप्ता का हाल चाल लेने एसपी ट्रैफिक आदित्य प्रकाश वर्मा पहुंचे। जवान की माली हालात ठीक नहीं है । होमगार्ड की पत्नी को एसपी ट्रैफिक ने आर्थिक सहायता दिया।
गौरतलब है कि जनता कर्फ्यू से लेकर लॉक डाउन के दूसरे चरण का पालन कराने के लिए चिलचिलाती धूप में भी पुलिस के जवान मुस्तैदी के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे ।अपनी जान हथेली पर लेकर यह पुलिस के जवान जनता की हिफाजत के लिए मुस्तैद है तो वही जनता कोविड-19 कोरोना महामारी को हल्की मे ले रही हैं तमाम सख्ती के बावजूद भी लोग घरों से निकल रहे हैं और सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं कर रहे।
आपको बता दें कि एसपी ट्रैफिक प्रकाश वर्मा सड़क पर कानून का पालन कराने के लिए जितनी सख्त दिखते हैं उससे कहीं अधिक वह अपने मातहतों का ध्यान देते हैं गरीब बेसहारा दिहाड़ी मजदूर को लंच पैकेट वितरित करते हैं तो उससे पहले ड्यूटी पर तैनात उन होमगार्ड जवानों को भी लंच पैकेट व मास्क देते । अभी हाल ही में उन्होंने होमगार्डों के परेशानियों को समझते हुए उन्हें पानी का थरमस व गमछा भी वितरित किया था । उन्होंने कहा कि होमगार्ड भी यातायात पुलिस के अभिन्न अंग है ऐसे में उनके दुख दर्द को भी समझना चाहिए। वह भी संपूर्ण लॉकडाउन के दौरान अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करने के लिए चौराहे तैनात रहते हैं लेकिन जनता लॉक डाउन का पालन नहीं कर रही है ऐसे लोगों से अपील है कि कोविड-19 कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए सोशल डिस्टेंस का पालन करें हां चेहरे पर मास्क व गमछा लगा लगाए रखें हाथों को साबुन व सैनिटाइजर से साफ करते रहे।

Comments

मुख्य समाचार

योगी आदित्यनाथ के मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय

राज्यपाल से मिले प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारी..

वर्षांत समीक्षा 2018 - मानव संसाधन विकास मंत्रालय