बंगले का वीडियो बनाने से मना करने पर धारदार हथियार से हमला*
हरदोई सण्डीला कोतवाली इलाक़े के एक गांव में बने बगलें का वीडियो बनाने से मना करने पर 4 लोगों ने घर मे घुसकर धारदार हथियार से हमला कर दिया। मांझगांव निवासी अरुण कुमार पुत्र सियाराम ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि शिवदीनखेड़ा निवासी मो0अनस, नया खेड़ा निवासी रशीद, वसीम पुरानी रंजिश में उसके घर व छप्पर के बंगले का फोटो व वीडियो बना रहे थे। जब उसने मना किया तो सभी गाली गलौज करते उसके घर में घुस आये उसे व उसकी पत्नी बिट्टन व माता को लाठी डंडे व लातघुसो और धारदार हथियार से हमला कर दिया। धमकी दी कि नही सुधरे तो जान से मार डालेंगे। पुलिस ने अरुण की तहरीर पर दो भाइयों सहित 4 लोगों के ख़िलाफ़ मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है।
Comments