बैंक की लाईन में लगे फौजी की मौत`

हरदोई जिलेमें आज लॉक डाउन और सोसल डिस्टेंसिंग के चक्कर में एक रिटायर्ड बृद्ध फौजी ब्रज बहादुर की उस वक्त मौत हो गई जब वो अपनो बीमारी के इलाजे के लिये पैसा निकालने के लिए बैंक की लंबी लाइन में लगा था।भयंकर गर्मी और पुरानी बीमारी के चलते गश खाकर गिर पड़ा देश की रक्षा करने वाला फौजी।और देखते ही देखते उसके प्राण पखेरू हो गए।बृद्ध फौजी को अपने साथ बैंक से पैसा निकलवाने ले गए उसके भतीजे राज नारायण की माने तो उसने बैंक मैनेजर सेंट्रल बैंक बैंक ऑफ इंडिया मंसूर नगर थाना बेहटागोकुल से खुशामद की गिड़गिड़ाया भी उसको पहले पैसा दे दे लेकिन मैनेजर उसको लाइन से ही आकर नम्बर से पैसा लेने की बात कहकर लाइन में लगवा दिया ।बीमारी का ईलाज तो हुवा नही फौजी का लेकिन हर रोग से हमेशा के लिए मुक्ति जरूर मिल गई बैंक मैनेजर की कृपा से।अब मैनेजर के खिलाफ क्या कार्यवाही होती है ये तो आने वाला समय ही बताएगा।बृद्ध फौजी की अचानक हुई मौत से परिजनों में आक्रोश व्याप्त हो गया इन्होंने शव को रखकर अपना आक्रोश भी व्यक्त किया है हंगामा भी काटा।लेकिन लॉक डाउन के चलते परिजन लॉक डाउन का पालन ही करते रहे।हंगामा होता देखकर पुलिस वालों ने समझा बुझा कर मामले को शांत कर दिया।परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।देश पर अपनी जान न्योछावर करने वाले रिटायर्ड फौजी को बैंक लाइन में लग कर पैसा लेने में अपनी जान कुर्बान करनी पड़ी ये देश के लिए एक विचारणीय बात है।कोइ भी अधिकारी इस मामले पर कैमरा का सामना करने के तैयार नही है।परिजन शव को घर ले गए जहाँ परिजनों में हड़कंप मच गया महिलाओ को रो रो कर बुरा हाल है।।सुनिये मृतक फौजी के भतीजे राज नारायण की जुबानी।
बाइट... राज नारायण मृतक का भतीजा।
आनंद शुक्ला हरदोई 9918147000

Comments

मुख्य समाचार

योगी आदित्यनाथ के मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय

राज्यपाल से मिले प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारी..

वर्षांत समीक्षा 2018 - मानव संसाधन विकास मंत्रालय