जमीनी विवाद के चलते पुत्र ने पिता को उतारा मौत के घाट थाने में जाकर किया सरेंडर, जानें पूरा मामला
एंकर--हरदोई जिले में भी इस दौरान वैश्विक महामारी के चलते लोगों में भय का माहौल व्याप्त है और सभी इस कोरोना के चक्र को तोड़ने के लिए प्रयासरत हैं।तो कुछ ऐसे लोग भी हैं जिन्हें इस महामारी का भय नहीं बल्कि जमीन जायजाद का मोह खाए जा रहा है।जिसके चलते वे आपराधिक प्रवत्ति के हो जाते हैं और खून के रिश्तों को तार तार कर देते हैं।ऐसा ही एक अन्य मामला संज्ञान में आया है जिसमें एक कलयुगी पुत्र ने जमीन के लालच में अपने पिता की ईंट से कूच कर पीट पीट के निर्मम हत्या कर दी।तो इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पुत्र ने स्वयं ही जाकर कोतवाली देहात में आत्म समर्पण कर दिया।वहीं मामले की जानकारी पाकर मौके पे पहुंची पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू कर दी है।
वीओ--1--हरदोई जिले के कोतवाली देहात के पूरा बहादुर इलाके में आज एक दिल देहला देने वाली वारदात ने दस्तक दी है।जिसमें एक कलयुगी पुत्र की काली करतूत उजागर होकर सामने आई है।किसी ने सही कहा है कि जमीन जायजाद के मोह में पड़कर लोग इतने लोभी होजाते हैं कि उनके लिए खून के रिश्तों की भी कोई अहमियत नहीं रहती।नीरज पांडे नाम के एक युवक ने कुछ अंश जमीन के लालच में आकर अपने पिता राधेश्याम पांडे 65 वर्ष की ईंट से पीट पीट कर निर्मम हत्या कर दी और उसे मौत के घाट उतार दिया।इतना ही नहीं आरोपी पुत्र अपने पिता ही हत्या के बाद बेखौफ गांव में घूमता रहा और बाद में स्वयं ही कोतवाली देहात में जाकर वारदात की जानकारी पुलिस को दी और सरेंडर कर दिया।आनन फानन पुलिस ने मौके पर जाकर मामले की तहकीकात शुरू कर दी और शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।तो आरोपी की माँ व मृतक की पत्नी ने मामले की जानकारी दी व विवाद की वजह की पुष्टि भी की।सुनिए बेबस माँ व दुखियारी पत्नी का दर्द उसी की जुबानी।
विसुअल विद वॉइस ओवर
बाईट--1--आरोपी की माँ व मृतक की पत्नी
वीओ--2--वहीं पुलिस के आलाकमानों ने मामले की विधिवत जानकारी से रूबरू कराया।उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है सामने आए तथ्यों के आधार पर अग्रिम कार्यवाई की जाएगी।सुनिए उन्हीं की जुबानी।
बाईट--2--ज्ञानंजय सिंह अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी हरदोई
आनंद शुक्ला हरदोई 9918147000
Comments