चौदह दिन क्वारंटीन का समय व्यतीत करने पर,, दस लोगों को छोड़ा गया ।

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन वाहर से आये लोगों को जगह जगह संरक्षित कर रखा है । सुरक्षा के लिए बाहर के शहरों से आने वाले व्यक्तियों को क्वारंटीन सेन्टर बनाकर सावधानीपूर्वक चौदह दिन के लि़ए लक्षण. पहचान हेतु अलग रखा जाता है जिससे उनके संक्रमित होने का पता चल सके , स्वास्थ विभाग का मानना है कि संक्रमित व्यक्ति में चौदह दिन के अन्दर लक्षण दिखाई पड़ते है तथा संक्रमण का पता चलता है । सरकार के आदेशानुसार संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए एवं जनसमुदाय को बीमारी से बचाने के लिए सरकार के हर संभव प्रयास को अधिकारी वा कर्मचारी  सफल बनाने में लगे हुये है । इसी क्रम में तहसीलदार झ्टवा सिद्धार्थ नगर ,अरविन्द कुमार आज दस लोगों को रामऔतार स्कूल पर वने सेन्टर पर जाकर चौदह दिन के अवधि करने का प्रमाण पत्र जारी कर उनको घर जाने की इजाज़त दी तथा घर पर भी सावधानी वरतने की सलाह व सुझाव देते हुए सामाजिक दूरी बनाये रखंने को कहा तथा प्रत्येक  व्यक्ति को दस दस किलो खाद्य सामग्री व फल देकर उन्हें भेंजा । एक अधिकारी की उदारता देखजाने वालों ने उनकी भूरि भूरि प्रशंसा की ।
प्रमोद भट्ट
अपवा ब्यूरो चीफ
सिद्वार्थ नगर I

Comments

मुख्य समाचार

योगी आदित्यनाथ के मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय

राज्यपाल से मिले प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारी..

वर्षांत समीक्षा 2018 - मानव संसाधन विकास मंत्रालय